पेंड्रा: जमीनी विवाद को लेकर किसान की हत्या, खेत में मिली सिर कटी लाश
बचरवार गांव के सरपंच गजरूप के मुताबिक लच्छू भरिया की सिर कटी लाश मिली है. बीती रात लच्छू भरिया खेत देखने के लिए निकले थे, लेकिन रात में वे नहीं लौटे और सुबह उनकी सिर कटी लाश मिली.
दुर्गेश सिंह बिसेन/पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में खेत देखने के लिए निकले एक किसान की सिर कटी लाश मिलने का मामला सामने आया है. घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगड़ी के बचरवार की है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इंदौर ने चौथी बार किया टॉप, 20 अगस्त को दिया जाएगा अवॉर्ड
बचरवार गांव के सरपंच गजरूप के मुताबिक लच्छू भरिया की सिर कटी लाश मिली है. बीती रात लच्छू भरिया खेत देखने के लिए निकले थे, लेकिन रात में वे नहीं लौटे और सुबह उनकी सिर कटी लाश मिली. उनके सिर पर इस तरह से वार किया गया है कि उनका सिर धड़ से अलग हो गया.
वहीं, लच्छू भरिया के बेटे मुन्ना ने पिता की हत्या का आरोप उनके भाई और पड़ोसियों पर लगाया है. मुन्ना का कहना है कि उसके पिता की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है.
कांग्रेस के हिंदू कार्ड पर BJP का तंज- ''दिन में हनुमान चालीसा का पाठ, रात में मौलवियों के साथ''
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या का कारण जमीन के विवाद को बताया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Watch Live TV-