मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में सर्दी का सितम लगातार जारी है, जिसके चलते गिरते पारे और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी है. शुक्रवार सुबह मंदसौर में घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही, शिवना नदी की छोटी और बड़ी पुलिया के आसपास घना कोहरा देखने को मिला जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों कों सड़कों पर वाहन की हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा जिसकी वजह से वाहन रेंगते हुए नजर आए. कोहरे ने एक ओर जहां वाहनों की रफ्तार को थामा वहीं दूसरी तरफ छोटे-मोटे हादसे भी हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शुक्रवार को मंदसौर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. सर्द मौसम और कोहरे से परेशान लोग घरों से निकलना नापसंद कर रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में यूं ही गिरावट बनी रहेगी. ऐसे में जल्दी मंदसौर के लोगों को सर्द मौसम से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सर्द मौसम और कोहरे के चलते किसानों की परेशानियां भी बढ़ गई है, किसानों को पाले से नुकसान का डर सता रहा है. इसलिए किसान अपनी फसलों को हल्की सिंचाई कर रहे हैं साथ ही खेत की मेड़ों पर धुआ भी किया जा रहा है.