भोपाल: गणेश विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 11 लोगों की मौत; 5 सुरक्षित निकले
गणेश विजर्सन के दौरान भोपाल में बड़ा हादसा
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार अलसुबह गणेश विसर्जन के दौरान 11 लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं 5 लोग तैरकर सकुशल बाहर आ गए. अभी कुछ और लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. इसके चलते गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी है.
पिपलानी इलाके के लोग आज सुबह करीब 4 बजे चल समारोह के साथ एक बड़ी गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर पहुंचे थे, जहां मूर्ति को क्रेन के सहारे तालाब में विसर्जित किया जा रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई, जिसमें सवार 18 लोग डूब गए, जिनमें से 6 तैरकर तालाब से घाट पर आ गए जबकि 12 लोग पानी से बाहर नहीं निकल सके.
सूचना मिलने पर आनन-फानन पुलिस प्रशासन, नगर निगम, होमगार्ड, एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. खबर लिखे जाने तक 11 शव निकाले जा चुके हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ''यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं, सरकार इस हादसे की जांच कराएगी.''