See Photos: 5 टहनियों वाले दुर्लभ छिंद के पेड़ से जुड़े 10 रोचक Facts
मध्य प्रदेश के बैतूल में मिला छिंद का पांच शाखाओं वाला पेड़, देश का दूसरा ही इस तरह का पेड़ है.
1/5
1. देश में दो ही ऐसे छिंद के पेड़ हैं, जिनकी पांच से ज्यादा शाखाएं हैं.
2. छिंद के पेड़ में आमतौर पर एक ही शाखा होती है.
2/5
3. बैतूल के बगई नामक स्थान पर नदी किनारे मिला पेड़ अमरलाल नामक किसान के यहां लगा है.
4. पांच टहनियां त्रिशूल आकार में दिखने की वजह से यहां भोलेनाथ को विराजित किया गया है.
3/5
5. ऐसा माना जाता है कि छिंद के पेड़ की तीन से पांच परिक्रमा करने से कई बीमारियां ठीक हो जाती है.
6. इस पेड़ पर छिंद के फूल तो आते हैं, लेकिन फल कभी नहीं आते.
4/5
7. ग्रामीण इसे पंचमुखी नागेश्वर मानकर पूजा करते है.
8. लोग संतान सुख से लेकर मानसिक रोगों का इलाज कराने पहुंचते हैं.
5/5
9. वैज्ञानिक कहते है पेड़ का तना डैमेज होने की वजह से पांच टहनियां निकली है.
10. 2005 में बस्तर के रायकोट में छह शाखाओं वाला, तो 1986 में गुजरात के सौराष्ट्र में दो शाखाओं वाला छिंद का पेड़ मिला था.