Indian Railway AC-3 Coach: यात्रियों की सुविधा के लिए AC-3 कोच हुए मॉडिफाई, देखें आकर्षक Photos
भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधा के लिए अक्सर ट्रेन को मॉडिफाई (Railway Coach Modification) करता रहता है. इस बार रेलवे ने AC-3 टियर कोच (AC-3 Tier Coach) में सफर को सस्ता और आरामदायक बना दिया.
नए रंग में आएंगे नजर
ट्रेन के डिब्बों के डिजाइन और सीट को मॉडिफाई करते हुए कोच के कलर पैटर्न को भी बदला गया.
72 नहीं 83 सीट
ट्रेन के डिब्बों में अक्सर 72 सीटें होती थी, लेकिन नए मॉडिफिकेशन से एसी कोच में 83 सीटें रहेंगी. दरअसल, हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्विच गियर अब कोच फ्रेम के नीचे रहेगा, जिस वजह से 11 सीटें बढ़ाने की जगह मिल सकी.
नया लूक यूजर्स को भाया
कोच की सीटों में मौजूद मिडिल और अपर बर्थ पर अब आप आसान सीढियों से उतर और चढ़ सकेंगे. सोशल मीडिया पर ट्रेन का लूक सामने आते ही यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
हर बर्थ पर एसी वेंट
नए अपडेट से कोच की हर बर्थ पर एसी वेंट रहेगा. सफर करने वाले सभी यात्रियों को इससे एसी का फायदा मिलेगा, पहले कोच के टॉप पर ही एसी वेंट हुआ करता था.
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
आग लगने या आपात स्थिति के लिए आधुनिक फायर सेफ्टी गियर लगाए गए. जिससे इमरजेंसी सिचुएशन में लोगों को ज्यादा परेशानी न हो.