Bhai Dooj: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है इस साल का भैयादूज, मिल सकती है अपार सफालता

इस साल का 14 नवबंर का दिन बेहद शुभ माना जा रहा है, जहां एक तरफ इस दिन मंगलवार यानी बजरंगवली का दिन है तो दूसरी तरफ हिंदूओं के दो बड़े त्यौहार भाई दूज और गोवर्धन पूजा एक साथ है. वहीं मंगलवार को ही पूरा देश पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म उत्सव को बाल दिवस के रूप में मना रहा है.

Nov 14, 2023, 12:48 PM IST
1/7

BHAI DOOJ

इस साल का 14 नवबंर का दिन बेहद शुभ माना जा रहा है, जहां एक तरफ इस दिन मंगलवार यानी बजरंगवली का दिन है तो दूसरी तरफ हिंदूओं के दो बड़े त्यौहार भाई दूज और गोवर्धन पूजा एक साथ है. वहीं मंगलवार को ही पूरा देश पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म उत्सव को बाल दिवस के रूप में मना रहा है.

 

2/7

14 नवबंर

इस प्रकार का 14 नवबंर का दिन हनुमान जी का तो है ही साथ में भगवान श्री कृष्ण, गोवर्धन और भाई बहन का भी है. इसके अलावा आज का दिन देश भर के बच्चों का भी है. 

3/7

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कन्या राशि में केतु बैठा है और अब शुक्र भी जा रहा है. इस प्रकार कन्या राशि में बनने वाले इस संयोग का असर बाकी राशियों पर भी पड़ेगा, लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिन पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. इससे भाई दूज के दिन न सिर्फ उन्हें आर्थिक लाभ होगा बल्कि उनकी तरक्की भी होगी.

4/7

सिंह राशि

सिंह राशि पर यह संयोग धन और वाणी पर बन रहा है, इसलिए इस राशि वाले को अपार पैसा और सफालता मिलेगी. इस दिन कारोबार में भी बृध्दि होगी जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. इस राशि वालों का दिन बेहद शुभ होने वाला है , इस दिन उनकी मन चाही इच्छा भी पूरी हो सकती है.

5/7

कन्या राशि

शुक्र और केतु का यह संयोग स्वमं कन्या राशि वालों के लिए भी शुभ होगा. यह संयोग इस राशि के लग्न भाव में बनेगा इससे इनके आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. इस दिन आपके धार्मिक और मांगलिक कार्यों में जाने से भी मन प्रसन्न रहेगा. इस दिन इन राशियों के लोगों का भाग्य चमकेगा और तरक्की का योग भी बन सकता है.

6/7

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए यह संयोग शुभ और फलदायी है. इस राशि के गोचर कुंडली के छठे भाव पर यह संयोग बनने जा रहा. इस दिन रुपये पैसों की दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. वहीं व्यापारियों या कारोबारियों को अपार सफालता के योग हैं.

7/7

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link