घर में रहकर हो गए हैं बोर तो MP की ये खूबसूरत वादियां कर रहीं हैं आपका इंतज़ार

हनुमंतिया में नर्मदा की लहरों के बीच इस टापू पर पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद है जिसका लुफ्त लिया जा सकता है. पचमढ़ी में हरी भरी वादियां जो किसी का भी मन मोह सकती है. भेड़ाघाट के पास नर्मदा का पानी एक बड़े झरने के रूप में गिरता है यह सब देखा जा सकता है.

जी मीडिया ब्‍यूरो Tue, 20 Oct 2020-9:53 pm,
1/3

पचमढ़ी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है. यह ब्रिटिश राज के ज़माने से एक छावनी रही है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह शहर "सतपुड़ा की रानी" कहलाता है. यह पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व में आता है और मध्य प्रदेश का उच्चतम बिन्दु, 1352 मीटर ऊँचा धूपगढ़, यहीं पर स्थित है. यहां रजत जल प्रपात 350 फुट की ऊँचाई से गिरता इसका जल इसका जल एकदम दूधिया चाँदी की तरह दिखाई पड़ता देता है.

 

2/3

भेड़ाघाट मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला में स्थित एक पर्यटन स्थल है. यहां धुआंधार जलप्रपात, भेड़ाघाट के निकट एक आकर्षक पर्यटन स्थल है. नर्मदा नदी के दोनों तटों पर संगमरमर की सौ फुट तक ऊँची चट्टानें भेड़ाघाट की खासियत है. यह पर्यटन स्थल भी जबलपुर से महज 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहाँ कई प्रसिद्ध् हिन्दी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. सौ फुट की ऊंची चट्टाने और चांद की रोशनी में भेड़ाघाट की सैर एक अलग ही तरह का अनुभव रहता है.

3/3

हनुमंतिया टापू (मध्यप्रदेश का गोवा) हनुवंतिया टापू जिसे हनुमन्तिया टापू भी कहा जाता है. इसे मध्यप्रदेश का गोवा भी कहा जाता है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया कृत्रिम जल पर्यटन स्थल हैं. यह दर्शनीय स्थल इन्दिरा सागर बांध के निर्माण के बाद उत्पन्न हुई विशाल झील पर बनाया गया है. बैक वाटर में बना यह टापू देश मेंअंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला सैलानी टापू है. मध्यप्रदेश सरकार ने पर्यटन को देखते हुए बैक वाटर के किनारे टापू पर आवास, भोजन, नौका विहार, क्रुज राइड की सुविधा उपलब्ध करायी हुई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link