Jagannath Rath Yatra: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जगन्नाथ रथ यात्रा का धूमधाम से आयोजन, देखें तस्वीरें

Jagannath Rath Yatra 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई. नर्मदापुरम, रायगढ़, पन्ना और इंदौर जैसे कई जिलों मे यात्रा निकाली गई.

अभय पांडेय Jul 07, 2024, 23:01 PM IST
1/9

Jagannath Rath Yatra 2024

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से मनाई गई.

2/9

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में आज शाम बड़े धूमधाम से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है जो अगले सात दिनों तक जारी रहेगी.

 

3/9

रायगढ़

राजशाही परम्परा अनुसार रायगढ़ में भी रथ यात्रा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह भी अपने परिवार के साथ राजशाही अंदाज में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए.

 

4/9

पन्ना

पन्ना में राजसी ठाटबाट के साथ भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकली. भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहिन सुभद्रा के साथ रथ में चढ़कर निकले. पुरी की तर्ज पर पन्ना में बड़े ही धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई.

 

5/9

इंदौर

इंदौर में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गई. जयपुर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया. शोभायात्रा के दौरान उन्होंने इंदौर की जनता की तारीफ की और बड़े पैमाने पर किए जा रहे वृक्षारोपण की तारीफ की.

 

6/9

जगदलपुर

गोंचा महापर्व के अवसर पर रविवार को जगदलपुर में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया. जगन्नाथ मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा तीन अलग-अलग रथ में सवार हुए जिसके बाद रथ यात्रा निकाली गई.

7/9

राजनांदगांव

आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को राजनांदगांव में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई.इस दौरान भगवान का रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

 

8/9

बिलासपुर

बिलासपुर में हर साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. यह रथ यात्रा रेलवे क्षेत्र स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई. पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छेड़ा पहरा की रस्म निभाई.

 

9/9

खरगोन

खरगोन जिले के महेश्वर में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान रथयात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. जय जगन्नाथ के जयकारों से महेश्वर नगर गूंज उठा. श्रद्धालु रथ खींचने के लिए आतुर नजर आए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link