Photos: रीवा के चाकघाट में लगी वाहनों की लंबी कतारें, महाकुंभ में भीड़ बढ़ने MP-UP बॉर्डर पर रुके वाहन

Rewa Chakghat Border: प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ बढ़ने के बाद रीवा जिले की चाकघाट बॉर्डर पर भी फिलहाल वाहनों को रोक दिया गया है.

अर्पित पांडेय Jan 29, 2025, 16:51 PM IST
1/6

रीवा चाकघाट बॉर्डर

रीवा जिले में चाकघाट बॉर्डर पर वाहनों को रोक दिया गया है, क्योंकि यहां से यूपी की बॉर्डर लग जाती है, जबकि यहां से प्रयागराज शहर की दूरी भी ज्यादा नहीं है, ऐसे में वाहनों को फिलहाल बॉर्डर के आगे एंट्री नहीं दी जा रही है. 

2/6

25 किलोमीटर जाम

रीवा की चाकघाट बॉर्डर से लेकर 25 किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया है, हालांकि रीवा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक क्लीयर कर दिया गया है, लेकिन प्रयागराज राज की तरफ जाने वाला रास्ता फिलहाल बंद है, जिससे यहां वाहनों की लंबी कतारे लगी हैं.

3/6

एमपी से प्रयागराज जा रहे यात्री

मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज की तरफ जा रहे हैं, ऐसे में रीवा के झिरिया टोल प्लाजा से लेकर ही वाहनों की कतारें लगी हुई हैं, जबकि यह जाम मध्य प्रदेश के एरिया में है वहीं यूपी के एरिया में कितना जाम है, इसका अंदाजा नहीं है. 

4/6

रीवा का प्रशासन एक्टिव

हालांकि जाम की स्थिति बनने के बाद ही रीवा जिले का प्रशासन एक्टिव हो गया है. सीएम मोहन यादव ने भी अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यहां श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े. 

5/6

सुबह 5 बजे से रुके यात्री

बताया जा रहा है की रीवा की चाकघाट बॉर्डर पर सुबह पांच बजे से ही वाहनों को रोक दिया गया है, क्योंकि महाकुंभ में भगदड़ की खबर रात में डेढ़ बजे के आसपास ही हो गई थी, ऐसे में एहतियात बरतते हुए वाहनों को रोक दिया गया था. 

6/6

मौनी अमावस्या

दरअसल, मौनी अमावस्या के महापर्व पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई थी, बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की भीड़ जुट गई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link