MP में हाड़ कंपाने वाली ठंड, पाला गिरने से फसलों को नुकसान, जलने लगे पत्ते, देखें Photos
ठंड का असर मध्य प्रदेश के खेतों में लगी फसलों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. इन Photos के जरिए देखें कैसा चल रहा है, मंदसौर में मौसम का मिजाज...
पाला गिरने से एक बार फिर फसलों को नुकसान हुआ है. खेतों में जमी बर्फ की परत साफ तौर पर दिखाई दे रही है. किसानों का कहना है कि अगर पाला गिरना ऐसे ही जारी रहा तो फसलों को और नुकसान हो सकता है.
किसान रामलाल बताते हैं कि पाला पड़ रहा है. इससे पहले भी पाला पड़ने से फसलों को भारी नुकसान हो चुका है, अब एक बार फिर पाले से लगता है फसलें फिर खराब होंगी.
ठंड का सितम इस कदर है कि खेतों की मेढ़ों और फसलों के पत्तों पर बर्फ जम गई है. बर्फ जमने की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
मटर, मिर्ची, धनिया और आलू की फसलों को पाले से भारी नुकसान हुआ है. पाला गिरने से तूरई जैसी सब्जियों की बेल पूरी तरह से खराब हो गई है.
रात में पड़ने वाली ओस सुबह तक बर्फ बन जाती है. सुबह कोहरा रहने से सूरज की गर्माहट फसलों को नहीं मिल पा रही है. पाला लगने से फसलें मुरझा रही हैं.
बर्फ जमने की वजह से फसलों के पत्ते जल गए हैं. पाला गिरने से ज्यादातर मसाला फसलों और सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है.
किसान फसलों को नुकसान से बचाने के लिए खेतों की मेढ़ों पर धुंआ कर हल्की सिंचाई कर रहे हैं. लेकिन सर्द मौसम के चलते सारे ही प्रयास छोटे साबित हो रहे हैं.
एक किसान ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्होंने खेत में सब्जियां उगाई थीं, जो पाला गिरने से पूरी तरह जल गई हैं. उन्हें चने और धनिये की फसल में नुकसान झेलना पड़ा है.