भक्तिभाव से नगाड़ा तक, चाय-पकौड़ा से खाना तक, देखिए चुनाव प्रचार की अनोखी तस्वीरें
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का प्रचार देशभर में चरम पर है. मध्य प्रदेश में भी नेता अलग-अलग अंदाज में प्रचार करने में जुटे हैं, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन के बाद की थी.
सीएम मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक जगह पर रुककर चाय बनाई थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चाय भी पिलाई.
सीएम मोहन का एक और अंदाज वायरल हुआ था, डिंडौरी में प्रचार के बाद वह एक दुकान पर अपने हाथ से कार्यकर्ताओं को समोसा खिलाते नजर आए थे.
राजगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पूरे लोकसभा क्षेत्र में पद यात्रा निकालकर अपना प्रचार कर रहे हैं.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी सीएम मोहन वाला अंदाज देखने को मिला था, उन्होंने भी खुद चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई थी.
बालाघाट में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक दुकान पर मंगौड़ी तलते हुए नजर आए थे.
कटनी में प्रचार के बाद बीजेपी विधायक संजय पाठक ने एक दुकान पर खुद अपने हाथों से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई थी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान नगाड़ा बजाते हुए नजर आए थे, प्रचार में उनका अलग अंदाज लगातार दिख रहा है.
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ एक सभा के बाद आदिवासी लोगों के साथ पारंपरिक नगड़ियां बजाते हुए नजर आए थे.
फग्गन सिंह कुलस्ते और कैलाश विजयवर्गीय ने प्रचार के बाद एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर जाकर भोजन किया था.