कोरोना गो-गो कोरोना से लेकर रसोड़े में कौन था? ये थे साल 2020 के Top Viral Videos

साल 2020 वैसा नहीं रहा, जैसा इसके बारे में सोचा गया था. कोरोना वायरस समेत यह साल काफी हादसों से भरा रहा. लोग अपने घरों में बंद रहे. मुंह पर मास्क और घूमने पर पाबंदी ने मेंटल हेल्थ इश्यू भी पैदा किया.

जी मीडिया ब्‍यूरो Sun, 27 Dec 2020-7:31 pm,
1/13

ट्रंप के विवेकामुंड

अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी 2020 में भारत के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने 24 फरवरी को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद को 'विवेकामुंड' करके संबोधित किया. वीडियो खूब वायरल हुआ. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बनाए गए.

2/13

रामदास अठावले का गो कोरोना गो बैक

केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले अपने बयानों और बोलने के स्टाइल को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. इस बार कोरोना को लेकर मार्च में उन्होंने एक नारा दिया. 'गो कोरोना गो बैक' का यह वीडियो पूरे कोरोना काल में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

3/13

कैलिफोर्निया में सुशांत के लिए इंसाफ

साल 2020 ने हमसे एक बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी छीन लिया. 14 जून को उनकी कथित आत्महत्या को लेकर सोशल मीडिया पूरे साल बहसों से गर्म रहा. जस्टिस की मांग को लेकर लगातार ट्रेंड चलाए गए. ऐसा ही एक वीडियो उनकी बहन श्वेता सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें कैलिफोर्निया में जस्टिस की मांग को लेकर कार रैली निकाली गई.

4/13

लेबनान ब्लास्ट

 4 अगस्त को लेबनान में एक पोर्ट में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया. बेरुत के बंदरगाह इलाके में हुए इन धमाकों से पूरा शहर हिल गया था. इस घटना में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे और पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई थी. इस ब्लास्ट की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर खासी वायरल रहीं.

5/13

पल दो पल के शायर धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम को दो विश्वकप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को संन्यास की घोषणा कर दी. उनके संन्यास ने फैंस के दिलों को तोड़ कर रख दिया. उन्होंने मैदान छोड़ने की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की, जिसमें उन्होंने 'मैं पल दो पल का शायर हूं', गाने ने सबको भावुक कर दिया. इस वीडियो को लोगों ने लूप में देखा.

6/13

कमला हैरिस की जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में लंबे उतार चढ़ाव के बाद जो बिडेन ने बाजी मार ली. उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता. जीत के बाद उन्होंने बिडेन को फोन पर बधाई दी. उनका यह वीडियो पूरी दुनिया में देखा गया.

7/13

रसोड़े में कौन था?

साल 2020 में यह सवाल सबके कानों में गूंजता रहा. यशराज मुखाटे नाम के म्यूजिक एडिटर ने 'साथ निभाना साथिया' सीरियल के छोटे से क्लिप को जब ट्विस्ट दिया, तो ऐसा कि स्मृति ईरानी से लेकर आम लोग भी इसके फैन हो गए. कुछ सेकेंड का यह वीडियो खूब वायरल हुआ.

8/13

बिनोद कौन है ?

सोशल मीडिया पर इस साल कई मीम वायरल हुए उसमें जो सबसे तेजी से वायरल हुआ, वह था 'बिनोद'. लोग इस नाम के इतने दीवाने हुए कि कई बड़ी कंपनियां तो अपने ब्रांड के साथ 'बिनोद' नाम का यूज भी करने में लग गईं. काफी ज्यादा वायरल होने के बाद बहुत से लोग थे, जो जानते ही नहीं थे कि आखिर बिनोद है कौन? यह क्यों हो ट्रेंड कर रहा? दरअसल, बिनोद थारू नाम का एक व्यक्ति जो यूट्यूब वीडियोज के कॉमेंट सेक्शन में हर बार अपना नाम यानी 'बिनोद' लिखता है. एक चैनल ने 15 जुलाई को Why Indian Comments Section is Garbage नाम से एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें बिनोद जैसे लोगों की खिंचाई की गई थी. इसके बाद ही यह नाम ट्रेंड करने लगा.

9/13

बाबा का ढाबा

इस साल सबसे चर्चित नाम रहा बाबा का ढाबा. दरअसल यूट्यूबर गौरव वासन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने 80 वर्षीय एक वृद्ध कांता प्रसाद को रोते दिखाया गया था. जिसमें वह और उनकी पत्नी एक छोटा सा ढाबा चला रहे थे पर लॉकडाउन के कारण कोई ग्राहक नहीं मिल रहा था. दोनों वृद्ध आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे लेकिन गौरव की एक वीडियो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इतना ही नहीं बड़े-बड़े स्टार्स व सेलिब्रिटी भी बाबा का ढाबा को प्रमोट करने लग गए. वहीं अब कांता प्रसाद ने मालवीय नगर में ही अपना रेस्टोरेंट खोल लिया है.

10/13

मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला

यूपी के कानपुर जिले स्थित चौबेपुर में 8 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या करके फरार हुए आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. जिसे उज्जैन के महाकाल मंदिर में गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे गिरफ्तार करने के बाद एमपी पुलिस जब उसे थाने ले जाने के लिए गाड़ी के पास ले आई तो वहां मौजूद मीडिया के कैमरे के सामने जोर से चिल्लाया - ''मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला...'' जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ.

11/13

मिक्सर मशीन से निकले 18 लोग

यह सबसे वायरल तस्वीर रही जो मजदूरों की स्थिति को बता रही थी. जब कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू था तो प्रवासी श्रमिक अपने घरों को जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे. कुछ ने तो अपने गांव शहर लौटने के लिए जीवन तक को संकट में डाल दिया. ऐसी ही एक तस्वीर इंदौर से सामने आई थी. इंदौर-उज्जैन सीमा के पंथपिपलाई बॉर्डर पर ट्रैफिक जवानों ने एक मिक्सर मशीन को निकलते देखा. जब उन्होंने रोक कर तलाशी ली तो मिक्सर मशीन के अंदर से 18 प्रवासी श्रमिक बाहर निकले. यह तस्वीर बेहद भावुक कर देने वाली थी.

12/13

मोर को दाना खिलाते हुए पीएम मोदी

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति प्रेम एक सोशल मीडियो पोस्ट के जरिये सामाने आया था. पीएम मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई कविता पोस्ट की गई थी. कविता के साथ-साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया था. जिसमें पीएम मोदी मोर के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें मोदी सुबह की सैर के बाद मोर को दाना खिलाते नजर आये थे.

13/13

मेरी जबान टूट गई वीडियो

इस साल यह वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ, जिसने हर वीडियो में एक मीम की तरह काम किया. दरअसल इसमें एक नटखट बच्चा है. किसी को गाली दे देता है तो कोई बड़ा उसे उसके पेरंट्स के पास शिकायत करने के लिए ले जा रहा है. बच्चा चंट है इसलिए शिकायत करने वाले को गुमराह करने के लिए और प्रेशर बनाता है कि उसके पेरंट्स तक बात न जाए. वो कहता है कि- गाली मुंह से निकल गई. गलती हो गई, मेरी जबान टूट गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link