Women`s Day 2024: मोहन कैबिनेट का महिला पावर, ये हैं सरकार की पांच महिला मंत्री
International Women`s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम आपको मोहन सरकार में शामिल महिला मंत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं. मोहन सरकार में फिलहाल 5 मंत्री शामिल हैं.
Sampatiya Uikey
Sampatiya Uikey: संपतिया उइके मोहन सरकार में मंत्री हैं. उन्हें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वह मंडला विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई हैं. संपतिया उइके बीजेपी से राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं, जबकि वह तीन बार मंडला जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रही हैं. उनकी छवि हमेशा एक जुझारू महिला नेता की रही है.
Nirmala Bhuria
Nirmala Bhuria: निर्मला भूरिया मोहन सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वह सीनियर नेता दिलीप सिंह भूरिया की बेटी है. निर्मला भूरिया झाबुर जिले की पेटलावाद विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई हैं. वह पांचवीं बार विधायक चुनी गई हैं, इससे पहले वह शिवराज सरकार में भी राज्यमंत्री रही थी.
Krishna Gaur
Krishna Gaur: कृष्णा गौर बीजेपी के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय बाबूलाल गौर की बहू हैं, वह भोपाल की महापौर भी रह चुकी हैं. कृष्णा गौर 2023 में दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं. उन्हें मोहन सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है.
Pratima Bagri
Pratima Bagri: प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई है. वह पहली बार विधानसभा का चुनाव जीती हैं, जिसके बाद उन्हें पहली बार में ही मोहन सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. प्रतिमा बागरी प्रदेश मंत्री मंडल में सबसे कम उम्र की मंत्री हैं. उन्हें नगरीय आवास विकास विभाग में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
Radha Singh
Radha Singh: राधा सिंह सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी है. वह पूर्व मंत्री स्व. जगन्नाथ सिंह की बहू हैं. 2008 में वह सिंगरौली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं. राधा सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में राज्यमंत्री हैं.