सिर्फ पांच मिनट के लिए मोदी क्यों पहुंचे मध्य प्रदेश जानिए
दस दिनों के अंदर पीएम मोदी एक बार फिर एमपी पहुंचे लेकिन सिर्फ पांच मिनट के लिए जानिए क्यों।
14 अक्टूबर को भोपाल में देश के पहले वॉर मेमोरियल 'शौर्य स्मारक' का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश की धरती पर आए लेकिन केवल पांच मिनट के लिए।
मोदी यहां ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही किसी सभा को उन्होंने संबोधित किया।
दरअसल मोदी उत्तर प्रदेश के महोबा के लिए यात्रा पर निकले थे और इसीलिए वो एमपी के खजुराहो एयरपोर्ट तक विमान से आए जिसके बाद यहां से वो महोबा के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।
खजुराहो पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया और सीएम से थोड़ी देर की बातचीत के बाद पीएम महोबा के लिए रवाना हो गए।