प्यार में जान!: शाम को घर से झगड़कर निकले दो दोस्त, सुबह पेड़ पर लटके मिले शव
पिपलानी थाना क्षेत्र के जंबूरी मैदान में एक पेड़ पर दो युवकों के शव लटकते मिले हैं. दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर...
भोपाल: राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के जंबूरी मैदान में मौजूद एक पेड़ पर दो युवकों की लाश लटकती मिली है. घटना मंगलवार देर रात की बताई गई है, जिसकी जानकारी बुधवार सुबह तब लगी जब स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों के शव लटकते देखे. सूचना पर मौके पर गई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
घर से झगड़ा कर निकले थे बाहर
पिपलानी थाना क्षेत्र के जंबूरी मैदान में फांसी पर लटकते मिल युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं तो कुछ हत्या की आशंका भी जता रहे हैं, जबकि पुलिस की मानें, तो प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने खुदकुशी की है. बताया ये भी गया है कि दोनों युवक घर से झगड़ा कर निकले थे, हालांकि परिजन विवाद की बात से इंकार कर रहे हैं.
घर से 100 मीटर दूर मौजूद है पेड़
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया का कहना है कि जंबूरी मैदान में दो युवकों के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले थे. इससे पहले उनकी गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी. मृतकों की शिनाख्त आनंद नगर के शिव नगर निवासी समीर (20) और राजा जाटव (20) के रूप में हुई है. जिस पेड़ पर फांसी पर शव लटके मिले, वो दोनों युवकों के घर से केवल 100 मीटर की दूरी पर मौजूद है.
प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी हो रही जांच
पुलिस अधिकारी राजेश सिंह भरौदिया के मुताबिक मौके का मुआयना करने से स्पष्ट है कि दोनों ने खुदकुशी की है. पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है. इस मामले में प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अब तक मौत की असल वजह सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप, बड़े नेताओं ने चहेतों को पद दिलाने के लिए बदले नियम
ये भी पढ़ें: कांस्टेबल के परिचित जुआरियों को सिपाही ने पकड़ा तो किराए के गुंडों से करवा दी पिटाई
WATCH LIVE TV