धमतरी: देश भर में त्योहारी सीज़न चल रहा है। ख़ास तौर पर दिवाली की धूम है, लेकिन कई जगहों पर खुशियों की तैयारियां जानलेवा लापरवाहियों के बीच की जा रही है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धमतरी में दिवाली के मौके पर जगह-जगह अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा है।


इसमें से कई दुकानदार बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से पटाखे बेच रहे हैं।


शहर में 219 और ज़िले मे करीब 500 लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता है।


इसके अलावा अस्थयी लाइसेसी 94 हैं। जबकि बड़ी तादाद में ऐसे भी लोग हैं जो बिनी लाइसेंस के पटाखे बेच भी रहे हैं और उनका भंडारण भी कर रहे हैं।


ऐसे में रिहायशी इलाकों में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों की चल रही बिक्री से लोगों में दहशत का माहौल है।


हालांकि पुलिस प्रशासन जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दे रहा है।