भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी के सामने बैठकर प्लास्टिक (डिस्पोजेबल) की थाली में खाना खाने के मामले में प्रभुराम चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रभुराम चौधरी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के 'दलितों के अपमान' वाले ट्वीट को ओछी मानसिकता बताया है. आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा पर 'दलितों का अपमान' करने का आरोप लगाया था. इस तस्वीर में आशुतोष तिवारी स्टील की थाली और प्रभुराम चौधरी प्लास्टिक की थाली में भोजन करते हुए दिख रहे थे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभुराम चौधरी ने एमपी कांग्रेस के उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''वह ट्वीट कांग्रेस की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. रामपाल सिंह ने होशंगाबाद और भोपाल संभाग के विधायकों को भोज पर बुलाया था. सभी विधायकों ने मेरी जैसी ही प्लेट मे खाना खाया था. मुझे जल्दी जाना था, इसलिए मैं अपनी प्लेट लेकर रामपाल जी और पट्वा जी के पास पहुंच गया था. आशुतोष जी का अपना अलग है, उन्हें रामपाल जी के कर्मचारी के घर से थाली आई थी, उनका अलग था. सबने खड़े होकर खाना खाया, मैंने तो अपने नेताओं के साथ बैठकर खाना खाया.''


नारू खान ने महाकाल मंदिर को दान की ऑटोमेटिक घंटी, हाथ से बजाने की न​हीं पड़ती जरूरत


मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तस्वीर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा था,''तस्वीर शर्मसार करती है. अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी को भाजपा के संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी के साथ जब खाना परोसा गया तो प्रभुराम चौधरी के लिए डिस्पोजेबल का उपयोग कर अपमानित किया गया. इसी सम्मान की भूख में जनता को धोखा दिया..? दलित होने का यह मतलब नहीं कि कोई भी व्यक्ति उससे दोयम दर्जे का व्यवहार करे. कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में 21% स्थान दलितों को दिए. भाजपा दलितों का कितना सम्मान कर रही है यह सोशल मीडिया पर दिख रहा है?''


WATCH LIVE TV