`समृद्ध मध्यप्रदेश` को पहले दिन मिले 20 हजार से ज्यादा सुझाव: कैलाश विजयवर्गीय
समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान में प्रदेश की जनता पूरे उत्साह के साथ भागीदारी कर रही है. यही वजह है कि अभियान के पहले ही दिन लोगों ने 20705 सुझाव भेजे हैं.
भोपालः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान को पहले दिन ही प्रदेशवासियों का भारी समर्थन मिलने का दावा किया और बताया कि पहले दिन ही 20705 लोगों ने सुझाव दिए हैं. विजयवर्गीय ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान में प्रदेश की जनता पूरे उत्साह के साथ भागीदारी कर रही है. यही वजह है कि अभियान के पहले ही दिन लोगों ने 20705 सुझाव भेजे हैं. किसी ने फोन लगाया, तो किसी ने व्हाट्सएप या वेबसाइट पर अपना संदेश देकर सुझाव दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान के लिए प्रदेश कार्यालय से रवाना किए गए डिजिटल रथों ने काम करना शुरू कर दिया है.
कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'कमलनाथ को नहीं है गांवों के हालात की समझ'
शिवराज सिंह के नेतृत्व में राज्य बना विकसित
विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा की सरकार को जो मध्यप्रदेश मिला था, वह एक बीमारू प्रदेश था. इसे शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विकसित मध्यप्रदेश बनाया. अब सरकार इसे समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के प्रयास कर रही है. विजयवर्गीय ने कहा कि सामान्य तौर पर मतदान करने के बाद प्रजातंत्र में मतदाता की भूमिका समाप्त हो जाती है, सरकार के संचालन में उसकी प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होती, लेकिन समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के जरिए मयप्रदेश
के मतदाताओं को भविष्य की सरकार के संचालन में भागीदारी का अवसर मिल रहा है.
मध्यप्रदेश चुनाव 2018: चुनाव में अलग-अलग रंग के होंगे प्रचारकों के वाहन पास
पहले दिन आए 13,058 फोन
इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के करोड़ों लोग यह बताएंगे कि अगली सरकार से प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए उनकी क्या अपेक्षाएं होंगी. विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लोग उत्साहपूर्वक इस अभियान में भागीदारी कर रहे हैं. अभियान के पहले ही दिन विभिन्न क्षेत्रों से करीब 13058 फोन कल आए. इसके अलावा व्हाट्सएप पर 4064 तथा वेबसाइट पर 617 मैसेज मिले. समृद्ध मध्यप्रदेश प्रतियोगिता में 1022 लोगों ने भागीदारी की एवं समृद्ध मध्यप्रदेश एंबेसडर नेटवर्क पर 1944 लोगों ने संपर्क किया. इस अवधि में वेबसाइट पर कुल 60031 यूजर्स आए.