Chhattisgarh News: रायपुर की सेंट्रल जेल में ड्रग्स मामले में बंद एक अफ्रीकन कैदी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जब जेल में तैनात जेल के पहरेदार रूटीन पर निकले तो उन्होंने अफ्रीकन कैदी को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया थआ, जिसके बाद तुरंत ही मामले की जानकारी जेल के सीनियर अधिकारियों को दी गई. बताया जा रहा है कि अफ्रीकन कैदी ड्रग्स के मामले में रायपुर से गिरफ्तार किया गया था, जो मुंबई में रहता था. फिलहाल बताया जा रहा है कि जेल के अंदर खाने की व्यवस्थाओं को लेकर उसने आत्महत्या की है, जिसका मामला रायपुर के गंज थाना में दर्ज कराया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायपुर में 2020 में हुआ था गिरफ्तार 


अफ्रीकन मृतक कैदी का नाम पैट्रिक यूबीके बावको था, जो 30 अक्टूबर 2020 को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था, वह ड्रग्स सप्लाई करते हुए पकड़ा गया था, बताया जा रहा है कि वह नाइजीरियन गैंग से मुंबई के रास्ते ड्रग्स लाकर उसे रायपुर में बेचता था, पुलिस ने उसे एनडीपीएस मामले में अरेस्ट करके रायपुर की सेंट्रल जेल में भेज दिया था. पैट्रिक मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला था, लेकिन वह लंबे समय से मुंबई में रह रहा था, जो ड्रग्स सप्लाई करने वाली पूरी चैन को ही ऑपरेट करता था. 


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव में BJP की नई लिस्ट जारी, इन नेताओं मिली बड़ी जिम्मेदारी


खाने की व्यवस्था से था परेशान 


बताया जा रहा है कि अफ्रीकन कैदी जेल में खाने की व्यवस्था को लेकर लगातार विरोध कर रहा था, ऐसे में इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि वह इन्हीं सब बातों को लेकर परेशान था, जिके चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया है. हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, यह केवल बताया जा रहा है. फिलहाल गंज थाना पुलिस इस मामले में जांच करेगी. क्योंकि जेल प्रशासन का भी इसमें अब तक कुछ बयान नहीं आया है. 


रायपुर जेल में हो चुकी है गैंगवार  


रायपुर की सेंट्रल जेल में गेंगवार की खबरें भी आ चुकी है, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं, 2024 सितंबर में दो कैदियों के बीच में विवादा हुआ था, जो देखते ही देखते गैंगवार में बदल गया था. जहां कई कैदियों ने एक दूसरे पर हमला भी किया था. फिलहाल अफ्रीकन कैदी की मौत के बाद फिलहाल इस मामले की जांच की बात कही गई है.


ये भी पढ़ेंः थाने पहुंची काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत, महाकुंभ स्नान पर दिया था बयान


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!