Chattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़े तबादले हुए हैं. निकायों के अधिकारी-कर्मचारी का थोक ट्रांसफर, नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के 183 लोगों का ट्रांसफर.. नगरीय प्रशासन विभाग ने देर रात जारी किए आदेश.. उपायुक्त, सहायक संचालक, सीएमओ स्तर के अधिकारी का ट्रांसफर.. उप अभियंता, लेखपाल से लेकर हेल्पर तक का ट्रांसफर..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले थोक में अधिकारियों के तबादले हुए हैं. बड़े पैमाने पर निकायों के अधिकारी-कर्मचारी का ट्रांसफर किया गया है.  नगरीय प्रशासन विभाग ने इसको लेकर देर राज आदेश जारी किया. आदेश के मुताबिक, उपायुक्त, सहायक संचालक, सीएमओ स्तर के अधिकारी का भी ट्रांसफर हुआ है. 


छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने बार बड़े पैमाने में अधिकारियों का तबादला किया है. इस आदेश के मुताबिक, एक साथ 183 अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है. नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, उपायुक्त, सहायक संचालक, सीएमओ स्तर के अधिकारी और . उप अभियंता, लेखपाल से लेकर हेल्पर तक का ट्रांसफर हुआ है. देखिए पूरी लिस्ट..





जल्द हो सकती है चुनाव की घोषणा
गौरतलब है छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने पर तबादले ऐसे समय में किए गए हैं, जब यहां नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव होना है. साय  सरकार ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं. सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग द्वारा 31 दिसंबर 2024 को चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता  है. सामान्य प्रशासन विभाग ने चुनाव आचार संहिता को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लग जाएगी सरकारी नियुक्तियों और तबादलों पर रोक लग जाएगी. कहा यह भी जा रहा है कि अगर इस दिन चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं होता है तो तो चुनाव प्रक्रिया एक महीने तक टल सकती है, क्योंकि 1 जनवरी से नई मतदाता सूची पर काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से जल्द ही चुनाव की घोषणा की जा सकती है. 


रिपोर्ट- राजेश नीलशाद, जी मीडिया रायपुर


ये भी पढ़ें- MP News: एमपी लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल, अधिकारियों के साथ आरक्षकों के भी तबादले; देखिए लिस्ट