CGPSC Mains Exam 2023 Result: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 242 पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 3597 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 703 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है. अब इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तिथि और अन्य जानकारी जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! इस विभाग में 237 पदों पर भर्ती, CM साय ने दी मंजूरी


इंटरव्यू के लिए इतने कैंडिडेट्स चयनित
CGPSC Mains 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कुल 242 पदों के लिए 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है. इस बार मेन्स परीक्षा में 3597 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसके कारण यह परीक्षा काफी प्रतिस्पर्धात्मक थी. चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्यू की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जा सकते हैं.


मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पिछले साल 17 सेवाओं के 242 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसके तहत 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 1 लाख 58 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा के बाद 24 से 27 जून तक आयोजित मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और 703 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है. इंटरव्यू की तिथि और अन्य संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जेपी नड्डा ने बढ़ाया टारगेट, गोपाल व्यास को दिलाई BJP की सदस्यता, ऐसा रहा उनका दौरा


ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर भर्ती
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है. ये पद वित्तीय प्रबंधन,फार्म आजीविका, प्रोग्रामर और लेखापाल जैसे पदों पर भरे जाएंगे. इस भर्ती से मिशन को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण समुदायों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. राज्य सरकार का मानना ​​है कि इस भर्ती से ग्रामीण विकास को गति मिलेगी और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा.


रिपोर्ट- राजेश निलशाद


 


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड