Chhattisgarh Board Time Table: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. जारी हुए टाइम टेबल के मुताबिक  12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी, जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी, एग्जाम का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक रखा गया है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं की परीक्षाएं
जारी हुई डेट शीट के मताबिक 10वीं की परीक्षा तीन मार्च से होगी, जिसमें पहली परीक्षा हिंदी को होगी, वहीं 5 मार्च को अंग्रेजी, 7 मार्च को गणित, 10 मार्च को विज्ञान, 12 मार्च को व्यवसायिक पाठ्यक्रम, 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च को संस्कृत, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, सिंधी, उर्दू की परीक्षाएं होंगी. इसके अलावा 24 मार्च को ड्राईग एंड पेटिंग की परीक्षा होगी. 


12वीं की परीक्षाएं
जारी हुई डेट शीट के मताबिक 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी, पहला पेपर हिंदी का होगा, वहीं 4 मार्च को अंग्रेजी, 6 मार्च को इतिहास, कृषिविज्ञान, गणित, पेटिंग की परीक्षा होगी, इसके अलावा 8 को संस्कृत, 11 को भूगोल और भौतिक विज्ञान, 12 को समाज शास्त्र, 18 को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, 22 को गणित, 24 को जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, 26 को रिटेल मार्केटिंग, 27 मार्च को मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, सिंधी, उर्दू की परीक्षाएं होंगी, इसके अलावा 28 मार्च को मनोविज्ञान की परीक्षाएं होंगी. 


इसके अलावा जानकारी मिली है कि 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी महीने में शुरू होंगे, बता दें कि प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा, प्रैक्टिकल परीक्षा में जो भी छात्र नहीं पहुंच पाता है उसके लिए दूबारा परीक्षा देने की अनुमति नहीं है, ऐसे में जो भी छात्र हैं उन्हें प्रैक्टिकल एग्जाम देने के लिए जरूर पहुंचना होगा. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!