Chhattisgarh News Hindi: त्रिपुरा और केरल में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने बड़ी जन-धन हानि को जन्म दिया है. इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इन दोनों राज्यों के लिए राहत का ऐलान किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार ने त्रिपुरा और केरल को 15-15 करोड़ रुपये की राहत राशि देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस संकटपूर्ण स्थिति में, छत्तीसगढ़ सरकार प्रभावित लोगों की मदद के लिए तत्पर है और उनकी संवेदनाएं आपदा प्रभावितों के साथ हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सामने छलका महिला का दर्द, की बिक्री बंद करने की मांग


छत्तीसगढ़िया भाषा का होगा बोलबाला, दिनभर गूंजेगा रेडियो! केंद्र ने दी 3 शहरों को बड़ी सौगात


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर CM विष्णु देव साय ने ट्वीट किया, "विगत कुछ दिनों से त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के कारण वृहद स्तर पर जन-धन की हानि की दुःखद खबरें प्राप्त हुई है. संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दोनों राज्यों को 15-15 करोड़ रुपए की राशि आपदा राहत के रूप में जारी करने का निर्णय लिया गया है. मेरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ है। छत्तीसगढ़ सरकार इस विपरीत परिस्थिति में दोनों राज्यों की मदद के लिए तत्पर है. त्रिपुरा और केरल को पंद्रह-पंद्रह करोड़ की सहायता."


मध्य प्रदेश सरकार ने भी की थी राहत देने की घोषणा
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने भी त्रिपुरा और केरल में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर प्रत्येक राज्य को 20-20 करोड़ रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये निर्णय लेते हुए कहा था कि आपदा प्रभावित लोगों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने संकट की इस घड़ी में दोनों राज्यों के साथ अपनी संजीवनी भावनाओं को साझा किया और भगवान श्री कृष्ण से जल्द राहत की प्रार्थना की थी.  केरल और त्रिपुरा में हुए जन-धन की व्यापक हानि पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया था.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!