रायपुर में होगी पानी की किल्लत; इन इलाकों में 6 घंटे रहेगा वाटर शटडाउन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई इलाकों में कल यानि की 9 जनवरी को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. बता दें कि 150 MLD फिल्टर प्लांट में पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 6 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा. ऐसे में यहां पानी सप्लाई बाधित रहेगी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक जरूरी खबर है. बता दें कि 9 जनवरी यानि की कल 150 MLD फिल्टर प्लांट में पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 6 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा. जिसके चलते 33 पानी टंकियों में सप्लाई बाधित रहेगी, ऐसे में कई वार्डों के लोगों को पानी नहीं मिलेगा, जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सुबह 6 बजे से दोपहर 12 तक पानी की सप्लाई नहीं होगी.
बंद रहेगी पानी की सप्लाई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल यानि की 9 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 6 घंटे का वाटर सप्लाई बंद रहेगी. इस दौरान 50 एमएलडी प्लांट के क्लियर वॉटर पंप हाउस में पंप क्रमांक 3 और 6 में लगे एनआरव्ही वाल्व में खराबी आने के कारण एनआरव्ही वाल्व बदला जाएगा, मेंटेनेंस के दौरान शहर की 33 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, जिसकी वजह से शहर भर के कई वार्डों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि 29 और 80 MLD प्लांट से 4 बड़ी पानी टंकियों को सप्लाई की जाती है.
यहां नहीं आएगा पानी
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर और मोतीबाग इलाके में शाम को नलों से पानी नहीं आएगा. अगर आप इन इलाकों के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है, हालांकि जानकारी ये भी मिली है कि शुक्रवार से फिर नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी मरम्मत के कार्य के चलते पानी की सप्लाई नहीं की गई थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!