CG Weather News: छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन फिलहाल कड़ाके की ठंड अभी कुछ दिनों तक नहीं होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बादल छाने जैसी स्थिति बन रही है, लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते दक्षिणी छत्तीसगढ़ में नमी आने लगी है, ऐसे में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी शुरू होने वाली है. फिलहाल ज्यादातर जिलों में मौसम साफ दिख रहा है. हालांकि सुबह और रात के तापमान में भी अब हल्की गिरावट हो रही है, जिससे हल्की-हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 नवंबर के बाद कड़ाके की सर्दी 


मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है, क्योंकि तब तक पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा, ऐसे में पहाड़ी राज्यों से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी रात और सुबह के समय हल्की ठंड लगने लगी है, लेकिन दोपहर के वक्त में तापमान तेज रहता है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. सोमवार की रात को रायपुर में रात का मौसम 21.2 डिग्री था, जबकि मंगलवार की सुबह तापमान 19.7 डिग्री पहुंच गया था. ऐसे में हल्की-हल्की गिरावट तापमान में देखने को मिल रही है. 


खास बात यह है कि जंगल से घिरे जिलों में तापमान शहरी जिलों की तुलना में ज्यादा कम हो रहा है. सरगुजा में बीती रात सबसे कम 14.2 डिग्री, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 15 डिग्री, नारायणपुर में 15.4 डिग्री, दंतेवाड़ा में 17.9 डिग्री, कोरिया में 17.6 डिग्री और कोरबा 17.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. ऐसे में यहां सुबह के वक्त अच्छी ठंड लगने लगी है. 


कोहरे का असर शुरू 


हालांकि छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में कोहरे का असर शुरू हो गया है, सुबह के वक्त कई जिलों में घना कहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे की वजह से विजिविलिटी भी कम नजर आ रही है. 


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड, भोपाल समेत कई शहरों में गिरा तापमान, जानें ताजा अपडेट


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!