MP-Chhattisgarh LIVE: रायपुर में ड्यूटी से लौट रहे पुलिस वाहन का एक्सीडेंट, पन्ना में दर्दनाक सड़क हादसा

रुचि तिवारी Fri, 23 Aug 2024-10:27 pm,

MP-Chhattisgarh Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. आज भारत अपना पहला नेशनल स्पेस डे मनाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP-Chhattisgarh 23 August 2024 News LIVE: आज की तारीख 23 अगस्त और दिन शुक्रवार है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. आज भारत में पहला नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Chhattisgarh News: रायपुर पहुंचे अमित शाह
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे

     

  • Gwalior News:शिक्षा के मंदिर में मारपीट आई सामने
    शिक्षा के मंदिर में मारपीट आई सामने
    छात्र की स्कूल प्रिंसिपल और महिला टीचर ने की मारपीट छात्र ने भी चलाए हाथ
    छात्र अपनी 11वीं की मार्कशीट लेने पहुंचा था स्कूल
    छात्र का बकाया स्कूल की फीस को लेकर हुआ था प्रिंसिपल से विवाद
    स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद
    हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर के नाका स्थित सीबीएस कर्वेन्ट स्कूल का मामला

     

  • Indore News: इंदौर में भारी बारिश के बीच चौराहों पर भारी ट्रैफ़िक जाम
    इंदौर में भारी बारिश के बीच चौराहों पर भारी ट्रैफ़िक जाम
    जमभराव को देखते हुए निगम ने सभी ज़ोनों पर किया अलर्ट
    निगम की टीम ग्राउंड पर उतर कर संभाल रही मोर्चा

     

  • Raipur News: एयरपोर्ट से ड्यूटी से लौट रहे टिकरापारा थाने की वाहन दुर्घटनाग्रस्त 
    एयरपोर्ट से ड्यूटी से लौट रहे टिकरापारा थाने की वाहन दुर्घटनाग्रस्त
    ओवरटेक के दौरान पिकअप और पुलिस वाहन की भिड़ंत
    टिकरापारा टीआई मनोज कुमार साहू समेत 6 जवान घायल
    पुलिस वाहन का ड्राइवर भी घायल
    निजी अस्पताल में किया गया भर्ती
    उपचार जारी
    माना थाना क्षेत्र का मामला

     

  • Sidhi News:  ट्रक से टकराई बस
    बलकार ट्रक से बस टकराई
    रीवा से जा रही थीं शहडोल
    गुड़गऊना पेट्रोल पंप बघवार के पास हुई टक्कर
    घायलों को सुरक्षित निकाला जा रहा है
    घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
    रामपुर नैकिन थाना की घटना

     

  • MP News: जन्माष्टमी की छुट्टी पर आरिफ मसूद का बयान
    कहा- शिक्षण संस्थानों में माहौल खराब किया जा रहा
    मसूद बोले-  शिक्षण संस्थानों में ऐसा नहीं होना चाहिए
    शिक्षण संस्थान पढ़ने का केंद्र है 
    धार्मिक आयोजन करने के लिए छुट्टियां होती हैं
    शिक्षण संस्थानों को टारगेट कर माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है

     

  • Nepal Accident: नेपाल में बड़ा हादसा
    काठमांडू में 40 भारतीयों को ले जा रही बस नदी में गिरी
    14 लोगों की मौत
    पोखरा से काठमांडू जा रही थी बस 
    40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिरी
    UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी

     

  • Sagar News: सागर-दमोह स्टेट हाइवे पर सड़क हादसा
    बेलगाम बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर 
    सागर जिले के सानोधा थाने के तहत आने वाले चनाटोरिया इलाके में एक तेज रफ्तार यात्री बस ने सामने से आ रही बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया 
    घटना के बाद बस ड्रायवर भाग खड़ा हुआ जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा 
    तीनों युवकों की हालत नाजुक 
    पुलिस ने बस जब्त कर जांच शुरू की है

  • Khargone News: धार्मिक आयोजन के दौरान ट्रेक्टर-ट्ऱॉली में लगा करंट
    खरगोन के बिस्टान नगर की घटना
    बिस्टान नगर में धार्मिक आयोजन के दौरान ट्रेक्टर-ट्रॉली में लगा करंट
    चार घायल, एक की मौत
    चारों घायलों का  इलाज जिला अस्पताल में जारी

  • Rajgarh News: नरसिंहगढ़ से भाजपा विधायक के बिगड़े बोल
    बिजली कटौती (लोड शेडिंग) के मुद्दे पर भड़के भाजपा विधायक मोहन शर्मा 
    विधायक जी का गुस्सा सातवें आसमान पर
    राजगढ़ सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सुधीर शर्मा के सामने डिविजनल इंचार्ज पराग धावडे़ को लगाई फटकार
    विधायक ने अधिकारी को कहा- निठल्ले, चापलूस
    ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर लाइट कटौती हो रही 
    चक्का जाम करने की दी चेतावनी

     

  • Indore News: महू हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
    मौके पर भारी पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद
    फिलहाल मलवे में से पांच मजदूरों के शव निकाले गए
    मलबे में अभी एक से दो और मजदूर के फंसे होने की संभावना
    इंदौर के रहने वाले मजदूर गये थे महू के चोरल में काम करने
    कल रात काम खत्म होने के बाद रात में खाना खाकर निर्माणाधीन इमारत में ही सोए थे
    प्राथमिक तौर पर छत गिरने का कारण लोहे के एंगल छत डालना था, एंगल छत का भार नहीं सह सके
    मजदूरों के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया

  • राजधानी में हुई बारिश
     

  • कीव पहुंचे पीएम मोदी
     

  • Indore Accident Update: महू हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
    मौके पर भारी पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद
    फिलहाल मलवे में से दो मजदूरों के शव निकाला गया
    इंदौर के रहने वाले मजदूर गये थे महू के चोरल में काम करने
    कल रात काम खत्म होने के बाद रात में खाना खाकर निर्माणाधीन इमारत में ही सोए थे
    प्राथमिक तौर पर छत गिरने का कारण लोहे के एंगल छत डालना था
    एंगल छत का भार नहीं सह सके

  • Gwalior News: ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा
    डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर
    ट्रॉली में बैठे 20 से अधिक श्रद्धालु घायल
    शंकरपुर-झांसी से राजस्थान मेला देखने जा रहे थे
    मुरार के बड़ा गांव पर हुआ सड़क हादसा
    घायलों को उपचार के लिए मुरार अस्पताल में कराया भर्ती
    गणेश चतुर्थी को लेकर राजस्थान में लगता है जानवरों का जहाज मेला
    इस मेले में शामिल होने जा रहे थे श्रद्धालु

  • Rajya sabha By-Election: राज्यसभा उपचुनाव के लिए एक नामांकन निरस्त
    मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक नामांकन निरस्त
    कुलदीप बेलावत का नामांकन पत्र हुआ निरस्त
    भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन और निर्दलीय उम्मीदवार कांतदेव सिंह का नामांकन पाया गया सही
    27 अगस्त को होगी नाम वापसी

  • Bhopal News: मान सिंह गुमशुदगी मामले में SIT का किया गया गठन
    मान सिंह मामले में SIT की गई गठित
    गुम हुए मान सिंह पटेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद गठित हुई SIT
    भोपाल देहात के IG अभय सिंह को बनाया गया SIT का चीफ
    सीहोर एसपी मयंक अवस्थी और पीएचक्यू में पदस्थ अनुराग सुजानिया को बनाया गया SIT का सदस्य
    बड़े राजनेताओं पर लग रहे हैं गुमान सिंह को गायब करने के आरोप
    जमीन विवाद में गायब करने के आरोप

     

  • Indore Breaking News: निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरी
    महू तहसील के समीप चोरल गांव में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरी
    छत के नीचे 6 से 7 लोग दबे होने की सूचना
    मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सभी मजदूरों की हो चुकी है मौत
    जेसीबी की सहायता से हटाया जा रहा है मलवा
    मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद

  • Raipur News: मुख्यमंत्री साय आज राजधानी में ही करेंगे दौरा 
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने एयरपोर्ट जाएंगे मुख्यमंत्री
    रात 9:50 को एयरपोर्ट पहुंच कर अमित शाह का करेंगे स्वागत
    केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ मेफेयर रिजॉर्ट जाएंगे मुख्यमंत्री
    रात 11 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे सीएम साय
    तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • Raipur News: युक्तियुक्तकरण का विरोध तेज
    स्कूलों में पदों की कटौती के विरोध में शिक्षक संगठनों ने खोला मोर्चा
    संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले खोला मोर्चा
    विरोध में शिक्षक संगठन अलग-अलग तिथि में आज से करेंगे प्रदर्शन
    मंत्री, सांसद और विधायक को 28 अगस्त तक देंगे ज्ञापन
    2-3 सितंबर को सचिव और DPI को देंगे ज्ञापन
    9 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय में विशाल धरना, प्रदर्शन किया जाएगा
    समयानुसार राजधानी में प्रदर्शन किया जाएगा

  • Balodabazar News: 19 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
    एसपी विजय अग्रवाल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 19 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर
    4 प्रधान आरक्षक और 15 आरक्षक हैं शामिल
    जिले के विभिन्न थानों और साइबर सेल में पदस्थ हैं पुलिसकर्मी

  • Sehore News: CM हेल्पलाइन निराकरण में सीहोर जिला प्रदेश में फिर नम्बर वन
    सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में सीहोर जिला पौने दो साल से लगातार पहले पायदान पर
    सीएम हेल्पलाइन की 6387 शिकायतों का 80.23 वेटेज स्कोर तथा 'ए' रेटिंग के साथ किया गया निराकरण
    सीएम हेल्पलाइन की 21 अगस्त 2024 को जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में सीहोर जिला ग्रुप-ए में फिर पहले नम्बर पर आया है

  • Bhopal News: उमरिया दौरे पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल
    मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज उमरिया जिले के दौरे पर
    वे उमरिया जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे 
    मंचीय आयोजन को संबोधित करेंगे 
    राज्यपाल मानपुर जनपद पंचायत के डोडका गांव जाएंगे
    करौदी से राज्यपाल डोडका गांव पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण करेंगे

  • Bhopal News: CM मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    सुबह 10:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट पहुचेंगे मुख्यमंत्री
    महिलाओं के लिए क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन
    दोपहर 12:15 बजे मंत्रालय पहुचेंगे मुख्यमंत्री
    आंनद विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम

  • Bhopal News:विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
    छतरपुर में पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपी के घर तोड़ने पर विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के बाद अब एमपी कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने उठाए छतरपुर में प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल
    विधायक आरिफ मसूद ने लिखा- बिना नोटिस के घर तोड़ना न्याय व्यवस्था के विपरीत है
    विधायक आरिफ मसूद ने लिखा- मध्य प्रदेश में संविधान समाप्ति की ओर है
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर बिना नोटिस दिए घर और गाड़ियां तोड़ने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की 

  • Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियों ने पकड़ी रफ्तार
    प्रदेश के सभी संभागों सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में मानसूनी गतिविधियां जारी
    एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
    पिछले 24 घंटों में एक स्थान पर अति से भारी और 9 स्थानों पर भारी बारिश की गई दर्ज
    अंबिकापुर में 12 मिमी हुई बारिश
    राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे 
    साथ ही बारिश का भी पूर्वानुमान

  • Narayanpur News: नक्सलियों ने बीती रात छोटेडोंगर आमदाई माइंस इलाके में फेंके पर्चे-बैनर
    बैनर-पर्चा में माइंस की दलाली करने वालों के नाम लिखकर सजा देने की लिखी बात
    लोगों से माइंस का विरोध करने की लिखी बातें 
    नक्सली बैनर-पर्चा मिलने से इलाके में दहशत
    छोटेडोंगर थाना इलाके का मामला

  • Ujjain News: UP सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे उज्जैन
    मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना की
    बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद

  • Raipur News: अमित शाह से पहले नितिन नबीन पहुंचे रायपुर
    दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे नितिन नबीन
    छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन पहुंचे रायपुर
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले तैयारियों का लेंगे जायजा 
    सदस्यता अभियान को लेकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर करेंगे चर्चा
    सदस्यता अभियान को लेकर देंगे दिशा-निर्देश

     

  • Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
    अमित शाह आज रात 10:10 पर रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे
    एयरपोर्ट से रात्रि विश्राम के लिए नवा रायपुर स्थित होटल रवाना होंगे
    24 अगस्त को सुबह 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गृहमंत्री चंपारण जाएंगे
    सुबह 10:50 से 11:10 तक वल्लभाचार्य आश्रम में रहेंगे
    रायपुर में दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:30 तक इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग लेंगे
    दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 तक छत्तीसगढ़ पुलिस की रिव्यू मीटिंग लेंगे
    दोपहर 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विशेष आमंत्रित लोगों से गृहमंत्री की मुलाकात होगी
    दोपहर 4:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक डेवलपमेंट के कामों का वो रिव्यू करेंगे
    रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से 121 चर्चा गृहमंत्री करेंगे
    25 अगस्त की सुबह 11 बजे NCB ब्रांच ऑफिस का गृहमंत्री उद्घाटन करेंगे और नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू भी करेंगे
    दोपहर 2 से 3:30 तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे
    दोपहर 3:50 पर रायपुर से दिल्ली के लिए केंद्रीय गृहमंत्री रवाना हो जायेंगे

  • Bhopal News: आज मनाया जाएगा नेशनल स्पेस डे
    23 अगस्त, 2023 को चन्द्रयान-3 की सफलता के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा राष्ट्रीय आंतरिक्ष दिवस
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में 23 अगस्त को स्कूलों एवं शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में अंतरिक्ष विज्ञान पर केंद्रित सम्मेलन, कार्यशाला और प्रदर्शनी आयोजित होगी
    इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान की तरफ प्रेरित करना और उनके सवालों का समाधान बताना रहेगा
    इस वर्ष अंतरिक्ष दिवस का विषय 'चन्द्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा' रखा गया है
    इस संबंध में केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने भी अंतरिक्ष दिवस की विषय-वस्तु को ध्यान में रखते हुए सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं

  • Bhopal BJP Meet: भाजपा सदस्यता अभियान की तैयारियां जोरों पर
    सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आज दूसरा दिन
    भाजपा सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू होगा
    MP में डेढ़ करोड़ लोगों को जोड़ने का भाजपा ने प्रदेश में रखा लक्ष्य

  • sagar news: सागर SP कोरोना पॉजिटिव
    सागर SP विकास कुमार सहवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए 
    SP सहवाल को सर्दी-जुखाम की शिकायत हुई थी 
    इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया 
    टेस्ट में वे संक्रमित पाए गए 
    फिलहाल SP ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है

     

  • Pandhurna News: भोपाल से हैदराबाद जा रही बस पलटी, 2 की मौत,40 यात्री घायल
    भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस पांढुर्णा के मोहि घाट पर अनियंत्रित होकर पलटी
    दुर्घटना में बस में सवार 40 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल 
    दो यात्रियों की मौत 
    यात्रियों के अनुसार बस की स्पीड 110 की थी, जिससे बस अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई
    पांढुर्णा से 4 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचा
    घायलों को पांढुर्णा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया

  • Bhopal News: गोविंदपुरा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
    ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला
    युवक का सर ट्रक के नीचे आने से मौके पर हुई मौत
    गोविंदपुरा पुलिस मौके पर मौजूद
    युवक की नहीं हुई कोई पहचान

  • National Space Day: आज भारत मनाएगा पहला नेशल स्पेस डे
    पिछले साल इस दिन  ISRO का चंद्रयान-3 चांद के साउथ पोल पर उतरा था

  • Amit Shah Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
    तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे अमित शाह
    नक्सलवाद के नासूर को जड़ से खत्म करने फाइनल ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे
     छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे शाह

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link