छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, होगी फिल्मों की शूटिंग, बनेगी फिल्म सिटी
Chhattisgarh Film City: छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव के लिए फंड जारी कर दिया है.
Chhattisgarh News: मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ दो बड़ी सौगातें दी हैं. जिसमें सबसे अहम फैसला छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर किया गया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव पहले ही पास हो गया था, लेकिन अब तक फंड जारी नहीं हुआ था, अब केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास के लिए 147.66 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है.
जिसके बाद रायपुर में फिल्म सिटी बनने का रास्ता अब साफ हो गया है.
मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए 147.66 करोड़
मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए साय सरकार को 147.66 करोड रुपए का फंड जारी कर दिया है. लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ इस फंड के इंतजार में बैठा था. छत्तीसगढ़ को यह फंड स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत मिला है, जिसके तहत 95.79 करोड़ रूपए की लागत रायपुर के माना-तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, साथ ही माना तूता में ही 51.87 करोड़ रूपए की लागत जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर को भी बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेःं Government Job: छत्तीसगढ़ में इन पदों पर बंपर भर्ती, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
छत्तीसगढ़ में होगी फिल्मों की शूटिंग
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के लिए फिल्म सिटी का निर्माण यहां संभावनाओं के द्वार खोलेगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कई बॉलीवुड और बेव सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, यहां की लोकेशन फिल्म निर्माताओं को पसंद आती है, ऐसे में फिल्म सिटी का निर्माण होने से राज्य के लोगों को रोजगार भी मिलेगा, जबकि यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए भी रास्ता और आसान होगा.
फिल्म निर्माता निर्देशकों ने भी इस पहल को छत्तीसगढ़ के लिए अच्छा बताते हुए स्वागत किया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में ही फिल्म सिटी का निर्माण होने से मेकिंग में बहुत मदद मिलेगी. क्योंकि अभी भी फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़ा घर, थाना, अस्पताल, बड़ा ऑफिस जैसी इमारतों को देखने के लिए जरूरत पड़ती है. लेकिन अब इन सब का रास्ता साफ हो जाएगा. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ प्राकृति से भरा पूरा राज्य है, जहां जंगल से लेकर पहाड़ तक सबकुछ मौजूद है. इसलिए यहां फिल्म सिटी का निर्माण उपयोगी साबित होगा.
ये भी पढ़ेंः AIIMS में फिर रैगिंग, कमरे में बंद कर जूनियर्स के साथ किया ऐसा काम;कई छात्र बेहोश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!