एक ने नाबालिग छात्रा को पीटा तो दूसरे ने वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस कर रही तलाश
बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट के यात्री वेटिंग रूम में छात्रा से मारपीट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरी घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है.
शैलेंद्र सिंह बघेल/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक 11वीं की छात्रा से मारपीट का वीडियो सामने आया है. यात्री वेटिंग रूम में नाबालिग छात्रा को एक दबंग युवक ने बुरी तरह पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दरअसल बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट के यात्री वेटिंग रूम में छात्रा से मारपीट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरी घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है. जिसके बाद से पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-Road Accident:दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 4 की मौत
पीड़ित छात्रा को काउंसलिंग के लिए सीडब्ल्यूसी में भेजा गया है. सूत्रों की मानें तो मारपीट करने वाला युवक कुसमी थाना क्षेत्र के दर्रीपारा का निवासी है. घटनाक्रम के दौरान युवक का एक दोस्त भी मौके पर मौजूद था. जिसने मारपीट की वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है.
Watch LIVE TV-