Raipur News: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट दिख रही है. रायपुर पुलिस ने आज सुबह शहर से करीब 2 हजार संदेहियों को उठाया है, बताया जा रहा है कि यह सभी लोग दूसरे राज्यों के हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है, क्योंकि इनमें से कई घुसपैठिए भी हो सकते हैं, पुलिस ने रायपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों से इन सभी को उठाया और बस में बैठाकर पुलिस लाइन लाया गया, जहां सभी से एक-एक करके पूछताछ की जा रही है, बताया जा रहा है कि इनमें से कई लोगों के पास शहर में रहने का क्या रीजन है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, यह कार्रवाई निकाय चुनाव के चलते ही जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायपुर पुलिस कर रही वेरिफिकेशन 


दरअसल, बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस ने ऐसे लोगों को उठाया है, जिन्होंने पुलिस थानों में अपनी मुसाफिरी दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन वह लंबे समय से शहर में रह रहे थे, जिनमें जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, नार्थ ईस्ट, बिहार और यूपी समेत कई राज्यों के लोग हैं, इनमें से कुछ लोग तो नेपाल के जरिए भारत में आए हैं, जबकि कुछ नेपाली भी बताए जा रहे हैं. पुलिस सभी संदेहियों का डेटा मेच करा रही है, क्योंकि इनमें से कई लोगों को डेटा मेच नहीं होने की बात सामने भी आई है, ऐसे में वह जिस राज्य से जुड़े होंगे इसकी जानकारी उस राज्य की पुलिस को दी जाएगी. रायपुर पुलिस का कहना है कि बाहरी संदिग्ध लोगों का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है, जो भी संदिग्ध नजर आ रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः महापौर प्रत्याशी पर गलत जाति प्रमाण पत्र देने का आरोप, कांग्रेस ने जताई आपत्ति


रायपुर में 2 हजार से ज्यादा बाहरी 


रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है, जिसमें फिलहाल पुलिस ने 2 हजार ऐसे लोगों को चिन्हिंत किया है जो लंबे समय से शहर में रह रहे थे, हालांकि इनमें से कुछ कामकाजी भी हो सकते हैं, लेकिन पुलिस उनकी जांच-पड़ताल में लगी है. रायपुर नगर निगम है, ऐसे में यहां चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट नजर आ रही है, पुलिस सभी इलाकों में भी जांच पड़ताल कर रही है, इसके अलावा रायपुर के जो असंवेदनशील इलाके हैं, वहां भी पुलिस अलर्ट है. 


बताया जा रहा है कि रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े शहरों में भी इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई भी शामिल है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद फिलहाल पूरे राज्य में आचार संहिता भी लागू है. 


ये भी पढ़ेंः CG की जेल में अफ्रीकन कैदी ने की आत्महत्या, ड्रग्स मामले में मुंबई तक था कनेक्शन


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!