Rajgarh Lok Sabha Chunav Result: देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसमें मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट भी शामिल है. BJP ने यहां से रोडमल नागर को मौका दिया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर भरोसा जताया है. फिलहाल इस सीट की बात करें तो यहां पर इस समय बीजेपी का कब्जा है. यहां पर 1 बजे तक सबसे ज्यादा 52.60 % मतदान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटिंग और रिजल्ट
राजगढ़ लोकसभा सीट पर पहले चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. इसके बाद पूरे देश के साथ ही मंडला के रिजल्ट भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे.


2019 का रिजल्ट
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी राजगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के रोडमल नागर दूसरी बार विजयी हुए थे. इस जीत के साथ ही उन्होंने इस सीट से सर्वाधिक वोटों से जीत का रिकॅार्ड बनाया था. उन्होंने 4,31,019 मतों से जीत हासिल की थी. चुनावी मैदान में मोना सुस्तानी को हार का सामना करना पड़ा था. 


2014 का रिजल्ट
2014 के लोकसभा चुनाव में राजगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर विजयी हुए थे. इन्हें चुनाव में कुल 5,96,727 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अमलाबे नारायण सिंह दूसरे स्थान पर थे. इन्हें चुनाव में 3,67,990 वोट मिले थे. 


कौन-कौन है प्रत्याशी?
राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर से रोडमल नागर पर भरोसा जताया है. जबकि कांग्रेस ने सूबे के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. दिग्विजय सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के बाद ये सीट प्रदेश की हॅाट सीट में आ गई है. इस चुनाव में दिग्विजय के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी है. एक तो बीजेपी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकना है, जबकि दूसरा कांग्रेस की वापसी कराना है. ऐसे में इस सीट पर एक बार दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है.