रायपुर : छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लंबे इंतजार के बाद हुई नियुक्तियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया है और सीएम बघेल पर बीजेपी की राह पर चलने का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 महीने की कांग्रेस सरकार अब उन्हीं फैसलों पर अमल कर रही है जिसका विपक्ष में रहने के दौरान खुद विरोध किया था. हमने अपने कार्यकाल में सिर्फ जनता के भले के लिए काम किए थे.


पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि संसदीय सचिव की नियुक्ति के खिलाफ तो कांग्रेस ने कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था, अब खुद ही संसदीय सचिव नियुक्त कर दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत केवल सही बात का विरोध करना है.


ये भी पढ़ें: CG: संसदीय सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ, CM बघेल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ


आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद बघेल सरकार ने 15 संसदीय सचिवों की नियुक्तियों को हरी झंडी दिखा दी है. संसदीय सचिवों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल हैं.


WATCH LIVE TV: