चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: रतलाम पुलिस का गुमशुदा मोबाइल के लिए चलाया गया "मुस्कान" अभियान बेहद सफल साबित हो रहा है. रतलाम पुलिस ने शनिवार को करीब 6 लाख रुपए की कीमत के 40 मोबाइल जनता को लौटाए हैं. इस दौरान लोगों ने भी पुलिस की टीम के साथ सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर की. बता दें कि बीते डेढ़ साल में जनता के 35 लाख रूपए कीमत के 268 मोबाइल लौटा चुकी है.अपने गुमशुदा मोबाइल पाकर लोग भी काफी खुश हैं. रतलाम पुलिस ने ये अभियान 2019 जनवरी से शुरू किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SP गौरव तिवारी का कहना है कि अभियान "मुस्कान" इन दिनों  जनता के चहरे पर "मुस्कान" ला रहा है. उन्होंने बताया कि चोरी हुए मोबाइल किसी आपराधिक व्यक्ति के पास नहीं बल्कि आम जनता के पास मिल रहे हैं. कम कीमत के लालच में लोग इन मोबाइल फोनों को खरीद लेते हैं. 


ये भी पढ़ें-महाकाल के स्नान के लिए होगा विशेष दूध का इस्तेमाल, तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर


जब साइबर सेल इन मोबाइल फोनों की ट्रेसिंग करता है तो मोबाइल किसी आम जन के पास ही मिलता है. जिसके बाद रतलाम पुलिस उन्हें बताती है कि जो मोबाइल उनके पास है वो चोरी का या गुम हुआ मोबाइल है. जिसके बाद वह लोग दूसरे राज्यों से कोरियर कर पुलिस तक ये मोबाइल लौटा रहे है.


Watch LIVE TV-