कमल सोलंकी/धारः मध्य प्रदेश के धार जिले में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है. घटना देर रात करीब 3 बजे की है, जब ड्राइवर को नींद आने के चलते मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें रतलाम रेफर किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओंकारेश्वर जा रहे थे श्रद्धालु
दरअसल राजस्थान के निंबाहेड़ा के रहने वाले 13 श्रद्धालु ओंकारेश्वर तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे थे. ये लोग मारुति इको कार, जिसका नंबर RJ 09 CC6936 है, उससे ओंकारेश्वर जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी देर रात करीब 3 बजे धार जिले में रतलाम रोड पर घटगारा और बोराली गांव के बीच पहुंची, तभी ड्राइवर को झपकी आने के चलते तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. तेज रफ्तार के चलते गाड़ी ने कई पलटियां खाईं, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई.


मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल
हादसे में किशोर पिता भंवरलाल (45 वर्ष), कमल पिता कन्हैयालाल धाकड़ (12 वर्ष) और रामकन्या पति कन्हैयालाल धाकड़ (40 वर्ष) का नाम शामिल है. वहीं अनु पिता गिरधारी लाल (17 वर्ष), गुड्डी पिता कैलाश चंद्र (20 वर्ष) कौशल्या पति किशोर (45 वर्ष) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया है. लक्ष्मण पिता बगदीराम (21 वर्ष), पुष्कर पिता कैलाश चंद्र (20 वर्ष), नीलम पिता कन्हैयालाल (15 वर्ष), विशाल पिता कैलाश (17 वर्ष), शुभम पिता कन्हैयालाल (17 वर्ष), सलोनी पिता मनीष (8 वर्ष) सामान्य रूप से घायल हुए हैं. 


वहीं एक अन्य हादसे में एमपी के शिवपुरी में झांसी से इंदौर जा रही यात्री बस फोरलेन हाइवे पर पडोरा वेदा होटल के पास पलट गई. इस हादसे में 7-8 लोग घायल हुए हैं. जिनका जिला अस्पताल में उपचार हुआ. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद डायल 100 को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.