नई दिल्लीः सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतर मौका आया है. भारतीय थल सेना में एक साथ कई पदों पर भर्ती निकली है. जिन पर आवेदन शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य नवयुवक कैंडिडेट्स 24 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए indianarmy.nic.in/ पर विजिट करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर होनी है भर्ती 
सैनिक टेक्निकल
सिपाही क्लर्क
सिपाही स्टोरकीपर
सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट
सैनिक (जीडी)
ट्रेड्समैन 10वीं पास
ट्रेड्समैन 8वीं पास 


महत्वपूर्ण जानकारी 
सैनिक जीडी की भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 17 ½ साल से 21 साल होनी चाहिए, दूसरे सभी पदों के लिए 17 ½ साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि ट्रेड्समैन के पदों को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए आवेदक को 12वीं में 50 फीसदी से ज्यादा नंबर होने चाहिए. जबकि ट्रेड्समैन के लिए 10वीं और 8वीं में 50 फीसदी से ज्यादा नंबर होने चाहिए. 


भर्ती के 15 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
सेना की भर्ती रैली की तारीख से 15 दिन पहले आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड आवेदकों को ई-मेल के जरिए भेजे जाएंगे. आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बगेर एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट्स को रैली में एंट्री नहीं दी जाएगी.  रैली ओडिशा के भद्रक, कटक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, नयागढ़, पुरी और खोरदा जिले के कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू,ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें डीटेल


रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई, आवेदन की आखरी तारीख आज


WATCH LIVE TV