भोपाल:  मध्य प्रदेश में कक्षा पहली से 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से खोले जाएंगे. इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी. उन्होंने कहा कि नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होने जा रही है. कक्षा पहली से 8वीं तक स्कूल 1 अप्रैल से खोले जाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नरसिंहपुर: जनपद पंचायत CEO को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार


स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जहां पर कोरोना का प्रभाव कम है, वहां एहतियात के साथ क्लास संचालित होंगी. क्लास में कैपिसिटी से कम छात्रों को बिठाया जाएगा. इस दौरान कोरोना प्रभावित इंदौर-भोपाल के चिह्नित इलाकों के स्कूलों को नहीं खोला जाएगा. 


स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पिछला सत्र बच्चों का घर में बीता है. जिससे पढ़ाई पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है. लेकिन अब कोरोना की वजह से स्कूलों में पढ़ाई को और बंद नहीं रखा जा सकता है. 


छिंदवाड़ा: एकतरफा प्रेम में युवक ने नाबालिग लड़की की चाकू मारकर की हत्या, खुद का भी गला काटा


स्कूलों के लिए बनाई जाएगी अलग गाइडलाइंस
इंदर सिंह परमार ने कहा कि इंदौर भोपाल जैसे बड़े शहरों के जिन क्षेत्रों में संक्रमण ज्यादा है. वहां के स्कूलों को लेकर अलग गाइडलाइन बनाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में ज्यादा बच्चे हैं, वहां दो शिफ्ट में स्कूल चलाने पर भी विचार किया जाएगा. इसको लेकर जल्द ही स्कूल संचालकों से चर्चा की जाएगी.


WATCH LIVE TV