भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। 


शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सदन में विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की।


दूसरे दिन कांग्रेस विधायक मधु भगत एप्रिन पहनकर सदन पहुंचे।



वो बालाघाट के परसवाड़ा में सातनारी बांध बनवाने की मांग कर रहे थे।


उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद बांध बनवाने में लापरवाही की जा रही है। 


इसके साथ ही पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने ग्वालियर में कुपोषण से बच्चों की मौत का मुद्दा उठाते हुए सवाल पूछा।