भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल में न सिर्फ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्टाइल में काम कर रहे हैं, बल्कि उनकी शानदार योजनाओं को भी अपने राज्य में लागू कर रहे हैं. अब यूपी की तर्ज पर एमपी में भी ओडीओपी (One District One Product)  प्रोग्राम शुरू करने का फैसला शिवराज सरकार ने लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश विदेशों में अब ग्वालियर की पहचान सफेद पत्थर से भी होगी. शिवराज सरकार की "एक जिला एक उत्पाद" (ODOP) योजना के तहत ग्वालियर के स्टोन कारोबार को बढ़ावा देने जा रही है. आपको बता दें कि ग्वालियर का सफेद पत्थर करीब 50 से ज्यादा देशों में सप्लाई होता है. साथ ही सलाना एक्सपोर्ट लगभग 5 हजार करोड़ के करीब है. 


शिवराज सरकार के लिए सिरदर्द बना यह BJP विधायक, अब PM मोदी को पत्र लिख कर दी बड़ी मांग


ऐसे में अब नए सिरे से सरकार पत्थर के उधोग को बढ़ावा देने के लिए शुरूआती दौर में ग्वालियर की स्टोन पार्क पर 241 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है. यह जानकारी ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दी. आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरब, जापान, फ्रांस समेत यूरोप के अन्य देशों में ग्वालियर का सफेद पत्थर एक्सपोर्ट होता है. आपको बता दें कि ''एक जिला एक उत्पाद'' यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक महत्वकांक्षी योजना है. यूपी के ओडीओपी प्रोग्राम की सफलता को देखते हुए दूसरे राज्य इसे अपना रहे हैं. 


इस 15 तारीख से इतिहास हो जाएगा देश का 155 साल पुराना यह बैंक, MP में भी हैं 150 ब्रांच


ग्वालियर जिले की सफेद पत्थर की इन खदानों को  एनजीटी की आपत्ति के बाद बंद किया गया था. लेकिन सही मायने में ये खदानें भले ही कागजों में बंद थी, लेकिन अवैध उत्खनन जारी था. ऐसे में सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा था. साथ ही अवैध उत्खनन को रोकने में लगी पुलिस, वन विभाग की टीमों पर भी हमले हो रहे थे.  लेकिन अब जब सरकार सफेद पत्थर के कारोबार को बढ़ावा देने जा रही है, तो ऐसे में ये खदानें फिर से शुरू होंगी. जिससे करोड़ो का राजस्व सरकार को मिलेगा.


स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को नहीं है भरोसा, केंद्र को डोज भेजने से किया मना


योगी की महत्वकांक्षी योजना है ''वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट''
यूपी के हर जिल की किसी एक उत्पाद को लेकर विशेष पहचान रही है. जैसे भदोही की पहचान उसके कालीन से, कन्नौज की पहचान उसके इत्र से, मुरादबाद की पहचान उसके पीतलकारी से तो अलीगढ़ की पहचान उसके तालों से, बनारस की पहचान उसकी साड़ियों से, आगरा की पहचान उसके पेठों से तो मथुरा की पहचान उसके पेड़े से. ऐसे ही सभी 75 जिलों की किसी न किसी एक विशेष उत्पाद से पहचान रही है.


Indian Railway AC-3 Coach: यात्रियों की सुविधा के लिए AC-3 कोच हुए मॉडिफाई, देखें आकर्षक Photos


इनमें कई उत्पादों को जीआई टैग (Geographical Indication/भौगोलिक संकेतक) प्राप्त है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के जिलों से जुड़े उत्पाद को देश और दुनिया तक ले जाने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की थी. यह योजना काफी सफल रही है. योगी सरकार इसकी ब्रैंडिंग में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. अब दूसरे राज्य भी यूपी के ओडीओपी प्रोग्राम को अपना रहे हैं. इनमें ताजा नाम मध्य प्रदेश का है. 


WATCH LIVE TV