भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी जंग जोरो से चल रही है.कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इमरती देवी पर कमलनाथ के तंज को लेकर हुए विवाद के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस के ट्विटर अकांउट को लेकर निशाना साधा है. दरअसल एमपी कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से सोनिया गांधी और राहुल गांधी की फोटो गायब है. वहां अब सिर्फ पीसीसी चीफ कमलनाथ का फोटो लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसे देखकर भाजपा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब कमलनाथ कांग्रेस पार्टी हो गई है.कमलनाथ के पार्टी नेताओं के साथ मतभेद उजागर होने के बाद ट्विटर अकाउंट से सोनिया और राहुल को बाहर कर दिया. 


भाजपा के इस तंज पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि भाजपा फुर्सत में है इसलिए कुछ भी बोल रही है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा प्रदेश के विकास के मुद्दों पर बात करने की बजाय कांग्रेस के ट्विटर हैंडल की बात कर रही है. भाजपा को मुद्दों पर बात करनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें-शिवराज का कमलनाथ पर पलटवार कहा- सरकार तो आनी नहीं है कुछ भी कर लो


कांग्रेस का कहना है कि भाजपा में कोई चेहरा तय ही नहीं हो पा रहा है. पार्टी कभी शिवराज सिंह चौहान, कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया, कभी नरेंद्र सिंह तोमर, तो कभी वीडी शर्मा को अपना नेता बताती है. इसलिए भाजपा कांग्रेस के अंदर झांक रही है.