शिवपुरीः कोरोना महामारी जल्द से जल्द खत्म हो, ये सभी चाहते हैं. इसके लिए ग्रामीण इलाकों में तो पूजा-पाठ का दौर भी चल रहा है. ऐसी ही एक पूजा शिवपुरी जिले के एक गांव में रखी गई थी. लेकिन जब पुलिस को इसके बारे में पता चला तो पुलिस इस आयोजन को रुकवाने पहुंच गई. इससे गांव वाले इतने नाराज हुए कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर ही पथराव कर दिया!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा के कहने पर हो रही थी विशेष पूजा
शिवपुरी जिले के अमोल थाना क्षेत्र के गांव राजगढ़ में एक स्थानीय बाबा के कहने पर कोरोना को भगाने के लिए विशेष पूजा हो रही थी. यह पूजा-पाठ पिछले कई दिनों से चल रहा था. पूजा-पाठ के बाद सोमवार को भंडारे का भी आयोजन किया गया था. 


बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के चलते जिले में किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगी हुई है. यही वजह रही कि जब पुलिस को इस पूजा-पाठ और भंडारे के बारे में सूचना मिली तो पुलिस इस आयोजन को रुकवाने गांव पहुंच गई. पुलिस जब गांव पहुंची तो भंडारा चल रहा था इस दौरान काफी लोग वहां मौजूद थे और कोरोना गाइडलाइंस का भी उल्लंघन किया जा रहा था. 


इस पर पुलिस ने आयोजन बंद करने को कहा. इससे ग्रामीण नाराज हो गए. जिसे लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद में जिन बाबा ने पूजा-पाठ का आयोजन कराया था, वो घायल हो गए. इस बात से ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.