ग्वालियर: ग्वालियर में संडे लॉकडाउन के दौरान शहर में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलीं. ऐसी ही एक तस्वीर शहर के फूलबाग चौराहे पर सामने आई. सड़क पर फर्राटे भरती हुई एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आ रही थी. गाड़ी के आगे बड़ी नेम प्लेट लगी थी, जिस पर लिखा था "श्रीमंत सिंधिया समर्थक भाजपा नेता".


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया. फिर क्या... अंदर देखा तो नेता जी बिना मास्क के बैठे थे. जब उनसे पुलिस ने मास्क के बारे में पूछा तो भड़क गए, फिर अपने गमछे को मास्क बना लिया और चेहरा छिपाते हुए गाड़ी से बाहर निकलकर बोले "ये है मेरा मास्क".


एक चिंगारी से राख हो गई थी 50 बीघा की फसल, अब MP सरकार देगी मुआवजा, Video भी हुआ था Viral


पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार "श्रीमंत सिंधिया समर्थक भाजपा नेता" कालीचरण (केसी) राजपूत थे. भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी बिना मास्क नहीं दिखते, वह लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाने और प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाइश भी देते रहते हैं.


हाल में जब वह ग्वालियर में लगे 'स्वर्गीय माधवराव सिंधिया व्यापार मेला' भ्रमण करने आए थे तो यहां लोगों को मास्क लगाने की नसीहत देकर गए. जिन्होंने मास्क ठीक से नहीं लगाया था उनका मास्क खुद ठीक किया.


पहली बार बाबा महाकाल ने होली पर भक्तों के बिना खेला रंग-गुलाल, प्रदेशभर में हुआ रंगोत्सव का शुभारंभ


लेकिन खुद को उनका सबसे बड़ा समर्थक बताने वाले भाजपा नेता कालीचरण राजपूत ने रविवार को लॉकडाउन में बता दिया कि वह मास्क नहीं पहनेंगे. रविवार दोपहर 12 बजे वह लॉकडाउन होने के बाद भी सड़क पर अपनी स्कॉपियो नंबर MP07CB-6139 से निकले जा रहे थे. तभी फूलबाग चेकिंग पॉइंट पर दो पुलिस जवानों ने उनकी गाड़ी रोक ली.


पुलिस जवानों ने उनसे लॉकडाउन में बाहर घूमने का कारण पूछा और मास्क नहीं पहनने पर चालान बनवाने के लिए कहा. कालीचरण राजपूत ने गले में पड़े गमछे को मुंह और नाक पर लपेटा गाड़ी स्टार्ट कर पुलिस वालों को हड़का कर चले गए.


WATCH LIVE TV