मप्र: अमित शाह के दौरे पर कमलनाथ की नजर, बोले- `जमीनी हालत क्या है, उन्हें पता है`
अमित शाह के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि अमित शाह को मध्य प्रदेश में जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है, इसलिए वह लगातार दौरा कर रहे हैं.
इंदौर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज जबलपुर दौरे के लिए प्रदेश पहुंच गए हैं. अमित शाह के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि अमित शाह को मध्य प्रदेश में जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है, इसलिए वह लगातार दौरा कर रहे हैं. कमलनाथ ने प्रदेश में अमित शाह के स्वागत की भी बात कही.
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार काफी एक्टिव नजर आ रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज जबलपुर दौरे पर प्रदेश पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर ण्यरपोर्ट पर शाह का स्वागत किया. जबलपुर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की बैठक एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
मप्र: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का जबलपुर दौरा आज, कार्यकर्ताओं के साथ होगी चाय पर चर्चा
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अमित शाह का मंगलवार 12 जून को जबलपुर आगमन है. राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह प्रातः 10.30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आगवानी कर स्वागत किया जाएगा. अमित शाह 10.55 बजे डुमना एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से भेड़ाघाट के लिए निकलेंगे. शाह भेड़ाघाट स्थित मोटल मार्बल रॉक्स में दोपहर 12.00 बजे लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति एवं विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक लेंगे. शाम 4.30 बजे भेड़ाघाट होटल गुलजार पुहंचेंगे जहां शाम 5.00 बजे से स्पेशल सोशल मीडिया वालेंटियर के साथ चाय पर चर्चा करेंगे.
इसके बाद शाम 6.15 बजे जस्टिस पी.पी. नावलेकर के निवास पहुंचेंगे और 7.00 बजे जस्टिस सी. एस. धर्माधिकारी के निवास पर पहुंचकर सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत भेंट करेंगे. इसके बाद शाम 7.30 बजे डुमना एयरपोर्ट रवाना होंगे जहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.