प्रमोद शर्मा/भोपाल: राजधानी भोपाल में फोटोग्राफी कराना एक युवक को महंगा पड़ गया. अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर फोटो खिंचवाते वक्त अचानक ट्रेन आ गई और छात्र आरिब को चपेट में ले लिया. दोस्त उसे बचा पाते इससे पहले ही आरिब ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: हथियारबंद 12 दबंगों ने दलित परिवार को पीटा, घर में आग लगा दी...लोगों को आता देख भाग गए


दोस्त ने बताया कैसे आया ट्रैन के नीचे
आरिब खान नाम का युवक यूपी का रहने वाला था, वो भोपाल में बी. फार्मा की पढ़ाई करने आया था. शाहपुरा पुलिस को आरिब के दोस्त प्रकाश ने बताया कि आरिब 15 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से भोपाल आया था. रेलवे ट्रेक पर फोटो शूट कराते वक्त अचानक ट्रैन आ गयी. आरिब भाग नहीं पाया और  ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.


दो बहनों में अकेला था आरिब
आरिब खाने के दोस्तों ने बताया कि वो राजीव गांधी कॉलेज से बी फार्मा कर रहा था. उसका परिवार यूपी के बदायूं में रहता है. वो दो बहनों में इकलौता था.  शाहपुरा पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर आरिब का शव और एक कैमरा मिला है. कैमरे को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें: BJP संगठन में पद की चाह रखने वाले सीनियर नेताओं को झटका, केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया क्राइटेरिया


ये भी पढ़ें: अगर आपके 'लाल' को बिस्किट से है लगाव तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए


WATCH LIVE TV