भोपाल/प्रमोद शर्माः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में आने के बाद अब बाजार पूरी तरह से अनलॉक हो गए हैं. बता दें कि अब राज्य में रविवार को भी दुकानें खुलेंगी. अभी तक कोरोना कर्फ्यू के चलते रविवार को बाजार बंद रखा जा रहा था लेकिन अब सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये पाबंदी अभी भी रहेगी जारी
वहीं रात में कर्फ्यू अभी भी पहले की तरह जारी रहेगा. रविवार को जनता कर्फ्यू समाप्त किए जाने के आदेश के बाद आज पहला रविवार है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. छुट्टी के दिन बाजारों में भीड़ ना बढ़े, फूड प्लाजा जैसी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए भोपाल जिला प्रशासन द्वारा जोन के अनुसार टीमें बनाई गई हैं, जो यह सुनिश्चित करेंगी कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो. पुलिस भी भीड़ इकट्ठा होने वाली संभावित जगहों पर नजर रखेगी. 


नियंत्रण में आया कोरोना संक्रमण
शनिवार को हुई कोरोना नियंत्रण समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या 46 है. प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या महज 927 है, जिनका इलाज चल रहा है. सीएम शिवराज भी कह चुके हैं कि राज्य में अब कोरोना नियंत्रण में है. बीते सात दिनों की राज्य में पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी है. 


टीकाकरण में नंबर वन एमपी
एमपी में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर चल रहा है. बता दें कि प्रदेश स्तर पर सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने वाले राज्यों में एमपी अव्वल है. बता दें कि वैक्सीन महा अभियान के तहत बीती 21 जून को प्रदेश में करीब 17 लाख, 23 जून को 11.59 लाख, 24 जून को 7.33 लाख और 26 जून को 9.64 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.