भोपालः मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, विविध संस्कृति और अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों के चलते राज्य पूरे देश में प्रसिद्ध है. हालांकि इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी एमपी की पहचान शूटिंग डेस्टिनेशन के तौर पर नहीं थी. हालांकि अब यह तस्वीर बदल रही है और ना सिर्फ बदल रही बल्कि अब एमपी देश का टॉप शूटिंग डेस्टिनेशन भी बन गया है. जहां बड़ी संख्या में फिल्मों की शूटिंग हो रही है. गौरतलब है कि एमपी को टॉप शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने में एक शख्स का बहुत बड़ा हाथ है और वह शख्स हैं सैयद जैद अली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए कौन हैं जैद अली?
सैयद जैद अली एक एमबीए ग्रेजुएट हैं और एक चर्चित फिल्म निर्माता भी हैं. जैद Zeal Z Entertainment Services Pvt Ltd नामक कंपनी के फाउंडर और डायरेक्टर भी हैं. जैद का बचपन से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ रुझान था और यही वजह रही कि उन्होंने इसी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का फैसला किया. 


जैद और उनकी कंपनी की कोशिशों का ही नतीजा था कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशकों ने फिल्म शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश का रुख करना शुरू किया. जैद की कोशिशों के चलते फिल्म निर्माता प्रकाश झा, आशुतोष गोवारिकर, राजकुमार हिरानी, तिग्मांशु धुलिया, अनुराग बासु, मणि रत्नम, एस.शंकर, अनिल शर्मा, नीरज पांडे, करण जौहर जैसे नामचीन नाम एमपी में अपनी फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. 


कई फिल्मों का कर चुके हैं निर्माण


जैद कुछ फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं. जिनमें राजनीति, आरक्षण, चक्रव्यूह, सत्याग्रह, जय गंगाजल का नाम शामिल है. बता दें कि जैद की कोशिशों के चलते लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, सिंह साहब द ग्रेट, मोहन जोदारो जैसी फिल्में एमपी में ही शूट हुई हैं. 


जैद ना सिर्फ एमपी को शूटिंग डेस्टिनेशन बना चुके हैं ब्लकि वह एमपी में फिल्म निर्माण से जुड़े स्किल कामगारों को भी तैयार करना चाहते हैं. जिससे राज्य में फिल्म शूटिंग नई ऊंचाईयों पर पहुंच सके. इसके लिए जैद ने अपनी कंपनी में 40 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया हुआ है. साथ ही आने वाले 3 सालों में वह इस आंकड़े में 20 फीसदी का और इजाफा करने की योजना पर काम कर रहे हैं.