प्रकाश शर्मा/जांजगीर-चांपा: कोरोना काल में छ्त्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां 2 साल के बच्चे का शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस या कोई शव वाहन नहीं उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद परिवार वालों को बच्चे का शव पॉलीथिन में लपेट कर बाइक पर ले जाना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बनारी गांव में शुक्रवार की सुबह एक 2 साल के बच्चे को सांप ने डस लिया था. बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने तक बच्चे के शरीर में सांप का जहर पूरी तरह फैल चुका था. जिसके कारण इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें-कृषि विधेयकों से किसानों को फायदा तो कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष क्यों कर रहा विरोध की राजनीति?


बताया जा रहा है कि मौत के बाद बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद जब बच्चे के शव घर ले जाने का समय आया, तो अस्पताल प्रबंधन की तरफ से एम्बुलेंस या कोई शव वाहन नहीं दिया गया.


घंटों इंतजार करने के बाद भी कोई वाहन नहीं मिला. जिले में लॉकडाउन होने के कारण निजी वाहनों ने भी जाने से इनकार कर दिया. अंतिम संस्कार समय पर हो सके इसके लिए परिजनों ने मासूम के शव को पॉलीथिन में पैक कर बाइक के बीच में रख कर ले जाना मुनासिब समझा.


जब इस बारे में CMHO डॉ. एसआर बंजारे से बात की गई तो उन्होंने कहा, हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं. अगर उसके बाद भी ऐसी स्थिति निर्मित हुई है तो इसकी जांच जरूर की जाएगी.


Watch LIVE TV-