विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष बनाए जाने पर CM बघेल सहित इन दिग्गजों ने दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष धरमपाल कौशिक ने कहा कि साय सबको एक साथ लेकर चलेंगे. क्योंकि भाजपा हाईकमान को उन पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि साय को भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी और आक्रमक होगी और कांग्रेस की सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकेगी.
रायपुर: विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष धरमपाल कौशिक, सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है. नेता प्रतिपक्ष धरमपाल कौशिक ने कहा कि साय सबको एक साथ लेकर चलेंगे. क्योंकि भाजपा हाईकमान को उन पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि साय को भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी और आक्रमक होगी और कांग्रेस की सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकेगी.
विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट से बधाई दी. बघेल ने ट्वीट में कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता विष्णुसाय जी को बधाई देता हूं. आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए.''
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी साय को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य विष्णुदेव को @BJP4CGState के अध्यक्ष पद का दायित्व प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं.
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में समस्त कार्यकर्तागण भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगे.''
वहीं मध्य प्रदेश प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी विष्णुदेव साय को बधाई दी. उन्होंने कहा,''छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता @vishnudsai को @BJP4CGState
का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई! राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ अंत्योदय के उत्थान के लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्य करें, यही कामना है.''