जिस घर में प्रेमिका को दुल्हन बना कर लाने वाला था वहीं गाड़ दिया शव, जानिए क्यों
आरोपी संतोष ने जिस घर में प्रेमिका के शव को गाड़ा था, वो घर उसने अपनी जमीन बैचकर बनवाया था. दोनों शादी के बाद इसी घर में रहने वाले थे. इसी बीच संतोष को छायाबाई के चरित्र पर शंक होने लगा था, जिसके कारण उसने ये हत्या की.
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में महिला की हत्याकर शव जमीन में गाड़ने के मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं. जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी संतोष गोलकर अभी भी फरार है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चरित्र शंका के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसे गड्ढा कर दफना दिया था.
ये भी पढ़ें-पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की सनसनीखेज हत्या, घर में देर रात तक चली थी पार्टी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद थाना प्रभारी जगदीश गोयल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठिन किया गया. टीम की जांच के दौरान पता चला कि मृतका छायाबाई और आरोपी संतोष के बीच प्रेम संबंध था और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे.
जमीन बेचकर प्रेमिका के लिए बनाया था घर
आरोपी संतोष ने जिस घर में प्रेमिका के शव को गाड़ा था, वो घर उसने अपनी जमीन बैचकर बनवाया था. दोनों शादी के बाद इसी घर में रहने वाले थे. इसी बीच संतोष को छायाबाई के चरित्र पर शंक होने लगा. उसने गांव के एक मजदूर को घर बुलावा कर पानी की टंकी के लिये एक गड्डा खुदवाया. इसके बाद संतोष ने बहाने से छायाबाई को बुलाया और उसकी हत्या कर उस गड्डे में डाल दिया.
पुलिस ने बताया कि सुनिल (पिता किशोर उम्र 28 साल नि. मोहनखेड़ी), अनिल (पिता मिठाराम उम्र 25 साल नि. पिपराड़) सकुबाई (पति किशोर उम्र 58 साल नि. मोहनखेड़ी) ने गड्डे में मिट्टी डालकर छायाबाई के शव को दफनाया था. किसी को पता ना चल पाए इसके लिए इन लोगों ने ऊपर सीमेंट का प्लास्टर कर दिया और वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-बच्ची की चाची से रेप के बाद पहुंचा था जेल, छूट कर मासूम से की दरिंदगी, खेत के पास मारकर फेंका
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई गेती, फावड़ा, टगाड़ी, करनी, रंधा जब्त किया. साथ ही मुख्य आरोपी संतोष की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
क्या है मामला
घटना भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनखेड़ी की है. छायाबाई 24 दिसंबर से लापता थी. उसके पति भयराम ने 30 दिसंबर 2020 को भीकनगांव थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. महिला के लापता होने के बाद से ही उसका प्रेमी संतोष भी गायब था.
परिजनों ने समझा कि दोनों साथ में भाग गए हैं. कुछ दिनों बाद जब उनका पता नहीं चल पाया, तो महिला के परिजनों को शक हुआ, उन्होंने पुलिस से संतोष के घर की तलाशी लेने को कहा. इस पर जब पुलिस की टीम संतोष के घर पहुंची तो वहां उन्हें बदबू आने लगी. पुलिस ने तुरंत मजदूरों को बुलवाकर गड्ढा खुदवाया. करीब 3-4 फीट गहरे गड्ढे में छाया की सड़ी हुई लाश मिली.
Watch LIVE TV-