BJP का बिल्ला लेने वाले अधिकारियों को नसीहत, सरकार ने रोकी उद्योगपतियों की बिजली सब्सिडी
मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले टिकट बंटवारे के साथ ही कांग्रेस में बगावत का दौर तेज हो गया है. छत्तीसगढ़ में बिजली सब्सिडी खत्म होने पर विरोध में उतरे उद्योगपति.
शिवपुरी: मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले टिकट बंटवारे के साथ ही कांग्रेस में बगावत का दौर तेज हो गया है. जहां टिकट ना मिलने से नेता विरोध जता रहे हैं. वहीं मैदान में उतारे गए प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ता भी नारेबाजी कर रहे हैं. शिवपुरी के करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल का जमकर विरोध हो रहा है. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
2- कमलनाथ की चेतावनी- BJP का बिल्ला जेब में लेकर न घूमे अधिकारी, चुनाव के बाद वर्दी कहां जाएगी
इंदौरः मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो गया है. रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर की विधानसभा सीट सांवेर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें सांवेर की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो इस विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस को ही चुनेगी. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी सख्त चेतावानी दी. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के समर्थन में काम कर रहे अधिकारियों को अपनी वर्दी की इज्जत करना चाहिए. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
3- CG: सरकार ने रोकी उद्योगपतियों को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी, विरोध में उतरे संगठन
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 31 मार्च 2020 को उद्योगपतियों को मिलने वाली बिजली की सब्सिडी समाप्त कर दी थी. इससे राज्य सरकार को 300 से 350 करोड़ रुपए की बचत हुई है. लेकिन सरकार के इस फैसले का अब स्टील इंडस्ट्री विरोध जता रही है. स्टील इंडस्ट्री के मुताबिक सब्सिडी खत्म होने से प्रति टन लोहा बनाने में 1 से 2 हजार रुपये का अतिरिक्त भार आ रहा है. अगर सरकार सब्सिडी को वापस नहीं करेगी तो राज्य के स्टील उद्योग को नुकसान होगा. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
4- बैतूल: फसल बीमा पोर्टल से 124 गांवों के नाम गायब, किसानों को नहीं मिलेगा मुआवजा
बैतूल: प्रधानमंत्री फसल बीमा के पोर्टल पर बैतूल के 124 गांवों का नहीं दिख रहा है. अब तक क्षेत्र के 88 हजार किसानों में से 66 हजार की इंट्री ही हो सकी है. ऐसे में जिन किसानों की एंट्री अभी तक नहीं हुई है, उन पर फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और सरकार पोर्टल पर अधिसूचित फसल दर्ज होने तक फसल बीमा की अवधि खुली रखने की मांग की है. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
5- MP उपचुनाव: BJP जल्द जारी कर सकती है 27 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची
भोपाल: मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में एक्टिव हो गई है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) पितृपक्ष के बाद 27 प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. कहा यह भी जा रहा है कि 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का रास्ता साफ है. शेष बची हुई 5 सीटों के नामों को भी तय कर लिया गया है. पितृपक्ष बाद यानि कि 17 सितंबर को इसकी घोषणा कर दी जाएगी. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
Watch Live TV-