1- शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, 18 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा आज होने वाली बैठक में 18 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
1.भोपाल-इंदौर मेट्रों रेल प्रोजेक्ट के लिए मेट्रोपॉलिटन एरिया के गठन को मंजूरी मिल सकती है.
2.इंदौर-पीथमपुर इन्वेस्टमेंट रीजन में नये इंडस्ट्रियल सेक्टर के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
3.प्रदेश में ड्रग पार्क की स्थापना को मंजूरी मिल सकती है. साथ ही इस पार्क में निवेश करने वाले फार्मा इंड्रस्ट्री को विशेष पैकेज देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.
4.प्रदेश में मेडिकल डिवाइसेस पार्क की स्थापना को मंजूरी मिल सकती है. साथ ही इस पार्क में मेडिकल डिवाइसेस बनाने वाली फैट्रियों को भी विशेष पैकेज दिया जा सकता है.
5.अटल भू-जल योजना के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. ताजा खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-


2- बीजेपी युवा मोर्चा आज से करेगा स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत, ये होगा मकसद


भोपाल: ग्वालियर चंबल संभाग में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे से पहले बीजेपी युवा मोर्चा युवा स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. बीजेपी युवा मोर्चा 27 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी और युवाओं के सम्मान की लड़ाई के लिए विधानसभा स्तर पर युवा स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेगी. साथ ही "झूठ बोले कौआ काटे" अभियान के माध्यम से जहां पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपना दौरा करेंगे. वहां पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनसे जवाब मांगेंगे और उनके प्रवास का विरोध करेंगे. ताजा खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-


3- CM शिवराज की सभा में आशा कार्यकर्ताओं का हंगामा, कहा-अपने वादों को पूरा करें मुख्यमंत्री


भिंड: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले हो रही सभाओं में हंगामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर सीएम शिवराज की हर सभा विवादित बनती जा रही है. एक बार फिर भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन में हुए भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. ये हंगामा सीएम शिवराज के संबोधन के दौरान हुआ. ताजा खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-


4- छत्तीसगढ़: अब घायलों की नहीं जाएगी जान, हाईवे पेट्रोलिंग वैन तुरंत पहुंचाएगी अस्पताल


रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी. ताजा खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-


5- छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी बघेल सरकार, आदेश जारी


रायपुर: कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के सभी 9 मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी. यह फैसला स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अधिकारियों के साथ बैठक में लिया. ताजा खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-


Watch Live TV-