रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नई बीमारी ने घर बना लिया है. रायपुर में पीलिया (जॉ​न्डिस) की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. जिससे राजधानी में दो मौतें हो चुकी हैं. 2 मई के दिन रायपुर के मेकाहरा अस्पताल में भर्ती पीलिया से पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक महेश परमार सहित 5 के खिलाफ दर्ज हुई FIR


इससे पहले भी 1 मई को तेलीबांधा इलाके की रहने वाली एक 20 वर्षीय महिला की पीलिया से मौत हो गई थी. बता दें कि राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या 695 पहुंच चुकी है. 


स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता बरतते हुए संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर को पीलिया नियंत्रण अभियान का प्रभारी नियुक्त किया है. उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही लोगों से आसपास साफ-सफाई रखने और बासी खाने का सेवन ना करने की अपील की जा रही है. 


Watch LIVE TV-